Sports

Vinesh phogat wins bronze in World Wrestling Championship 2022 first Indian woman to win 2 medals in this | Vinesh Phogat: रेसलर विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, इस उपलब्धि को हासिल करने वालीं पहली भारतीय महिला बनीं



Vinesh Phogat Bronze in World Wrestling Championship: भारत की स्टार महिला रेसलर विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है. विनेश ने रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर खास उपलब्धि अपने नाम की. सर्बिया के बेलग्रेड में इस वैश्विक चैंपियनशिप में विनेश ने बुधवार को महिलाओं की 53 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता.
वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो पदक
हरियाणा की रहने वालीं 28 साल की विनेश के नाम खास उपलब्धि हो गई है. वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाले देश की पहली महिला पहलवान बन गई हैं. उन्होंने यूरोपियन चैंपियन एम्मा मालमग्रेन को 8-0 से पराजित कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. विनेश ने 2019 के सीजन में नूर-सुल्तान (कजाकिस्तान) में भी कांस्य पदक जीता था.
हार से की वापसी
विनेश ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए क्वालिफिकेशन राउंड में हार के बाद शानदार वापसी की. वह अपने पिछले मुकाबले में कुछ थकी हुई नजर आ रही थीं लेकिन ब्रॉन्ज मेडल मैच में उन्होंने लय हासिल की. विनेश अपने पहले मुकाबले में मंगलवार को 2022 एशियाई चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट मंगोलिया की खुलन बटखुयाग से हार गई थीं.
ऐसा मिला मौका
कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन बार की चैंपियन विनेश फोगाट ने रेपचेज दौर के माध्यम से ब्रॉन्ज मेडल के प्ले-ऑफ में जगह बनाई थी. मंगोलिया की खुलन बटखुयाग के फाइनल में पहुंचने के बाद विनेश को रेपचेज दौर में मौका मिला और उन्होंने जीत से मेडल अपने नाम कर लिया. 
पेरिस में भी उम्मीद
टोक्यो ओलंपिक में करारी हार के बाद विनेश ने इस खेल को छोड़ने का मन बना लिया था लेकिन अपने जज्बे के दम पर बेहतरीन वापसी करने में कामयाबी हासिल की. विनेश से पेरिस ओलंपिक गेम्स में भी पदक की बड़ी उम्मीदें हैं. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक की निराशा को भुलाकर बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में दमदार वापसी करते हुए गोल्ड मेडल जीता था. विनेश कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन बार गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

एटा न्यूज़: बेटे-बहू की बेरुखी, बुजुर्ग मां-बाप को घर से निकाला, एटा एसएचओ बने सहारा…दिखाई इंसानियत की मिसाल

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग दंपति…

Minister HK Patil Meets Agitating Sugarcane Farmers at Gurlapur Cross; No Breakthrough in Talks
Top StoriesNov 6, 2025

मंत्री एच के पाटील गुरलापुर क्रॉस पर आंदोलन कर रहे चीनी किसानों से मिलते हैं; बातचीत में कोई बड़ा फैसला नहीं

बेलगावी: किसानों और सरकारी प्रतिनिधिमंडल के बीच बुधवार को हुई बातचीत बिना किसी नतीजे के समाप्त हुई। किसानों…

Scroll to Top