T20 World Cup 2022, Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) और ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. इन सभी स्क्वाड में कई चौंकाने वाले फैसले देखने को मिले हैं. टीम इंडिया का एक धाकड़ खिलाड़ी इस टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का बड़ा दावेदार माना जा रहा था, लेकिन ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी अपनी जगह नहीं बना सका है. ये खिलाड़ी अचानक टीम से गायब हो गया है.
टीम इंडिया से अचानक बाहर हुआ ये खिलाड़ी 
टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप और ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम में धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका नहीं दिया है. ईशान किशन (Ishan Kishan) पिछले कई समय  से लगातार टीम इंडिया का हिस्सा बन रहे थे, लेकिन हाल ही में टीम में केएल राहुल (KL Rahul) के बाद उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा, वहीं अब तो वह स्क्वाड का भी हिस्सा नहीं बन सके हैं. 
पिछले टी20 वर्ल्ड में मिली थी जगह 
ईशान किशन (Ishan Kishan) पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम का हिस्सा बने थे, लेकिन इस बार उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. ईशान किशन (Ishan Kishan) एक युवा विकेटकीपर हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है. वहीं वह बतौर ओपनर खेलते हैं, लेकिन टीम में बतौर ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा पहली पसंद. इस वजह से वह टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं. 
टीम इंडिया को जिताए कई मैच 
ईशान किशन (Ishan Kishan) इससे पहले एशिया कप के स्क्वाड तक में जगह नहीं बना सके थे. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 19 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.17 की औसत से 543 रन बनाए हैं और 4 अर्धशतक भी जड़े हैं. ईशान किशन (Ishan Kishan) को कई बार स्टैंडबाय के रुप में टीम इंडिया में शामिल किया गया है, लेकिन इस बार वह स्टैंडबाय खिलाड़ियों में भी जगह बनाने में नाकाम रहे. उनके लिए अब टीम में वापसी करना भी काफी मुश्किल होने वाला है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया    
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
                India-Israel pledge deeper cooperation on counter-terrorism, trade, and regional connectivity
He also welcomed the release of hostages and the return of remains of those killed in the conflict.…

