Uttar Pradesh

GHAZIABAD: गुलमोहर एनक्लेव में अंग देने के संकल्प की बनी मिसाल, आप भी आसानी से कर सकते हैं रजिस्टर



रिपोर्ट . विशाल झा
गाजियाबाद. अंगदान (Organ Donation) से किसी का जीवन बच सकता है, यह तो हम जानते हैं लेकिन कई लोगों को यह पता नहीं कि इसके लिए करना क्या होता है. यानी रजिस्ट्रेशन कैसे होता है? कौन कर सकता है? इच्छा होने के बाद भी जागरूकता न होने के कारण कई लोग यह दान नहीं कर पाते. इसी स्थिति को देखते हुए लोगों में जागरूकता लाने के लिए गाज़ियाबाद की गुलमोहर एन्क्लेव सोसायटी में अंगदान नेत्रदान जागरूकता सभा की गई. इसका असर यह हुआ कि सभा में सोसाइटी के 25 लोगों ने संकल्प पत्र भरकर नेत्रदान और अंगदान करने का वादा किया.
गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए के साथ दधीचि देह दान संस्था ने सभा में लोगों को तमाम जानकारियां दीं. दधीचि के सदस्यों ने बताया कि क्यों अंगदान ज़रूरी है और किस तरीके से अंगदान के लिए आप रजिस्टर कर सकते हैं. असल में देश में जीवित और मृत लोगों द्वारा अंगदान की एक कानूनी प्रक्रिया है. दुनिया में सर्वाधिक आबादी वाले दूसरे नंबर के देश होने के बावजूद बहुत कम लोग खुद को अंगदान के लिए रजिस्टर करवाते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अंगदान के साथ कई मिथक जुड़े हुए हैं और लोगों को सही तथ्य पता नहीं हैं.
भारत में न के बराबर होता है अंगदान!

पिछले 10 सालों से हर साल 27 नवंबर को भारत में राष्ट्रीय अंगदान दिवस मनाया जाता है. इसके बावजूद आंकड़े देखें तो देश में प्रति मिलियन जनसंख्या पर केवल 0.08 अंगदान होते हैं. इसकी तुलना में स्पेन में 35 और अमेरिका में 26 अंगदान किए जाते हैं. कड़वा सच यह भी है कि हर साल लाखों लोगों की मृत्यु सिर्फ इसलिए हो जाती है क्योंकि उन्हें कोई डोनर नहीं मिल पाता. ऐसे में अंगदान के ज़रिये आप मरने के बाद भी किसी को जीवन दे सकते हैं.
क्या आप अंगदान करने योग्य हैं?

दरअसल अंगदान के लिए भी कुछ नियम और जांचें होती हैं, जिसके बाद ही तय होता है कि आप अंगदान कर सकते हैं या नहीं. मोटे पर तौर बात करें तो कैंसर, डायबिटीज़ और एचआईवी जैसे रोगों से पीड़ित व्यक्ति या इंट्रावेनस दवाओं का इस्तेमाल करने वाले लोग अंगदान नहीं कर सकते. अगर आप अंगदान करना चाहते हैं तो https://www.dehdan.org/ पे जाके खुद को रजिस्टर कर सकते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ghaziabad News, Organ DonationFIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 15:43 IST



Source link

You Missed

आगरा में है हिजड़ों की मस्जिद, बादशाह अकबर ने करवाया था निर्माण, रोचक है कहानी
Uttar PradeshNov 9, 2025

लखनऊ जेल में बंद ठग अनुभव मित्तल ने HC के जज को धमकी भरा ईमेल भेजा, पढ़ें अहम खबरें

मुरादाबाद: चलती कार में लगी भीषण आग, सवारों ने कूदकर बचाई जानमुरादाबाद में मझौला थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-दिल्ली…

Scroll to Top