Sports

KL Rahul poor performance for team india before t20 world cup 2022 rohit sharma | टीम सेलेक्शन ने बढ़ा दी रोहित की टेंशन, इस फ्लॉप खिलाड़ी को मौका देना पड़ सकता है भारी



Rohit Sharma, T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए एक खिलाड़ी बड़ी टेंशन बना हुआ है. ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म का सामना कर रहा है, लेकिन इसके बाद भी इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है. ये खिलाड़ी एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भी टीम इंडिया की बड़ी कमजोरी साबित हुआ था. इस खिलाड़ी का फॉर्म में आना कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी जरूरी है.  
खराब फॉर्म से जूझ रहा ये खिलाड़ी 
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए टीम इंडिया में बतौर ओपनर कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल (KL Rahul) को स्क्वाड में शामिल किया गया है. केएल राहुल (KL Rahul) का हालिया प्रदर्शन काफी खराब रहा है, ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले राहुल का फॉर्म में आना काफी जरूरी है. टी20 वर्ल्ड कप में भी केएल राहुल (KL Rahul) बतौर ओपनर टीम की पहली पसंद रहने वाले हैं, लेकिन वह टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहते हैं तो ये टीम का भारी पड़ सकता है. 
एशिया कप में बने टीम की कमजोरी 
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में केएल राहुल (KL Rahul) का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 5 मैच खेले थे, जिसमें केएल राहुल ने 26.40 की औसत से 132 रन ही बनाए. इन 5 मैचों में वह एक बार ही 50 रन का आंकड़ा पार कर सके. केएल राहुल (KL Rahul) का ये खराब फॉर्म एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम को काफी भारी बड़ा था. 
महीनों बाद टीम में की थी वापसी 
केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2022 के बाद चोटिल हो गए थे. उन्होंने हाल ही में एशिया कप से पहले जिम्बाब्वे दौरे पर टीम में वापसी की थी. एशिया कप की तैयारियों को देखते हुए केएल राहुल (KL Rahul) के लिए ये सीरीज काफी अहम थी, लेकिन वह इस दौरे पर बतौर बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. इस दौरे पर भी उन्होंने 3 मैचों में सिर्फ 31 रन ही बनाए थे.  केएल राहुल (KL Rahul) टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं, ऐसे में उनका फॉर्म में आना पूरी टीम के लिए जरूरी है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Rahul Gandhi calls CEC 'protector of vote thieves'; says will present more proof soon
Top StoriesSep 18, 2025

राहुल गांधी ने CEC को ‘गड़बड़ी करने वालों का रक्षक’ कहा, कहा जल्द ही और सबूत पेश करेंगे

महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी मतदाताओं की बड़ी संख्या में हटाने की घटनाएं हुई हैं, जैसा…

Scroll to Top