Diwali 2021: दिवाली या दीपावली हिन्दू धर्म का प्रमुख त्योहार है. यह 4 दिवसीय पर्व है, जो धनतेरस से भाई दूज 4 दिनों तक चलता है. दिवाली अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता पर्व है. हर साल कार्तिक मास की अमावस्या के दिन दीपावली पर मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) और श्रीगणेश (Lord Ganesha) की पूजा करने का विधान है. इस बार दिवाली का पर्व 4 नबंवर 2021 (गुरुवार) को मनाया जाएगा. पुराणों के अनुसार, दीपावली के दिन ही श्रीराम (Lord Rama) अयोध्या लौटे थे. भगवान राम के आने की खुशी में अयोध्यावासियों ने उनका दीप जलाकर स्वागत किया था. सुख-समृद्धि की कामना के लिए दिवाली से बढ़कर कोई त्योहार नहीं होता इसलिए इस अवसर पर मां लक्ष्मी की पूजा भी की जाती है. दीपदान, धनतेरस, गोवर्धन पूजा, भैया दूज जैसे त्योहार दिवाली के साथ-साथ ही मनाए जाते हैं.
दिवाली का महत्वपुराणों के अनुसार, त्रेतायुग में जब भगवान श्रीराम रावण का वध कर वापस अयोध्या लौटे थे तब वहां के लगों ने उनका स्वागत दीप जलाकर किया था. इसी स्वागत को हर वर्ष लोग दिवाली के त्योहार के रूप में मनाते हैं. दिवाली के दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इस दिन घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाई जाती है. साथ ही पूरे घर को दीपों से सजाकर मां लक्ष्मी के आगमन का स्वागत किया जाता है. भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा के बाद खील और बतासे का प्रसाद बांटकर एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दी जाती हैं. मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से मां लक्ष्मी घर में वास करती हैं. इससे व्यक्ति के घर में धन की कोई कमी नहीं रहती है.
इसे भी पढ़ेंः Eco Friendly Diwali 2021: इस बार मनाएं ईको-फ्रेंडली दिवाली, इन 4 टिप्स को करें फॉलो
दिवाली 2021 तिथि और शुभ मुहूर्तहिंदू पंचांग के अनुसार दिवाली का पर्व कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. हिंदू कैंलेडर के अनुसार इस वर्ष कार्तिक अमावस्या 4 नवंबर 2021 (गुरुवार) को है. इस दिन चंद्रमा का गोचर तुला राशि में होगा.
दिवाली 2021 शुभ मुहूर्तदिवाली- 4 नवंबर 2021 (गुरुवार)अमावस्या तिथि का प्रारम्भ- 4 नवंबर 2021 (गुरुवार) को सुबह 06:03 बजे सेअमावस्या तिथि का समापन- 5 नवंबर 2021 (शुक्रवार) को तड़के 02:44 बजे तक
4 दिवसीय दिवाली पर्व इस प्रकार होंगे
-2 नवंबर 2021 (मंगलवार) को धनतेरस, धन्वंतरि त्रयोदशी, यम दीपदान, काली चौदस, हनुमान पूजा, गोवत्स द्वादशी, वसु बरस
-4 नवंबर 2021 (गुरुवार) को नरक चतुर्दशी, दिवाली, महालक्ष्मी पूजन.
-5 नवंबर 2021 (शुक्रवार) को गोवर्धन पूजा, अन्नकूट, बलि प्रतिपदा.
-6 नवंबर 2021 (शनिवार) को प्रतिपदा, यम द्वितिया, भैया दूज, भाईदूज.
दीपावली 2021 की शुभ तिथि और पूजन मुहूर्तअमावस्या तिथि का प्रारम्भ- 4 नवंबर 2021 (गुरुवार) को सुबह 06:03 बजे सेअमावस्या तिथि का समापन- 5 नवंबर 2021 (शुक्रवार) को तड़के 02:44 बजे तकलक्ष्मी पूजा मुहूर्त- शाम 6 बजकर 9 मिनट से रात 8 बजकर 20 मिनट तक (14 नबंवर 2021)अवधि- 1 घंटे 55 मिनटप्रदोष काल मुहूर्त- शाम 5 बजकर 34 मिनट से रात 8 बजकर 10 मिनट तकवृषभ काल मुहूर्त- शाम 6 बजकर 10 मिनट से रात 8 बजकर 06 मिनट तक
दिवाली पर ध्यान रखें ये खास बातें
-लक्ष्मी पूजन की सामग्री में गन्ना, कमल गट्टा, खड़ी हल्दी, बिल्वपत्र, पंचामृत, गंगाजल, ऊन का आसन, रत्न आभूषण, गाय का गोबर, सिंदूर, भोजपत्र का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.
-मां लक्ष्मी को पुष्प में कमल व गुलाब प्रिय हैं. फल में श्रीफल, सीताफल, बेर, अनार व सिंघाड़े प्रिय हैं. इनका भोग जरूर लगाएं.
-सुगंध में केवड़ा गुलाब, चंदन के इत्र का इस्तेमाल महालक्ष्मी पूजन में जरूर करें.
-अनाज में चावल और मिठाई में घर में शुद्ध घी से बनी केसर की मिठाई या हलवा नैवेद्य में जरूर रखें.
-व्यावसायिक प्रतिष्ठान और गद्दी की भी विधि पूर्वक पूजा करें.
-लक्ष्मी पूजन रात के 12 बजे करने का विशेष महत्व होता है.
-धन की देवी लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना है तो दीयों के प्रकाश के लिए गाय का घी, मूंगफली या तिल के तेल का इस्तेमाल करें.
इसे भी पढ़ेंः Dhanteras 2021: धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदना क्यों माना जाता है शुभ? ये है रोचक कहानी
-रात को 12 बजे दीपावली पूजन के बाद चूने या गेरू में रुई भिगोकर चक्की, चूल्हा, सिल तथा छाज (सूप) पर तिलक करें.
-दीपकों का काजल स्त्री और पुरुष अपनी आंखों पर जरूर लगाएं.
-दीपावली के दूसरे दिन सुबह 4 बजे उठकर पुराने छाज में कूड़ा रखकर उसे दूर फेंकने के लिए ले जाते समय ‘लक्ष्मी-लक्ष्मी आओ, दरिद्र-दरिद्र जाओ’ कहने की मान्यता है. इससे घर की दरिद्रता दूर होती है.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
HC suspends Kuldeep Singh Sengar’s life term in Unnao rape case
NEW DELHI: The Delhi High Court on Tuesday suspended the life imprisonment awarded to expelled BJP leader Kuldeep…

