Uttar Pradesh

IMS गाजियाबाद के 30 छात्र एजुकेशनल टूर पर जाएंगे विदेश, सीखेंगे मैनेजमेंट के गुर



विशाल झा
गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लाल कुआं स्थित आईएमएस (IMS) संस्थान के तीस छात्रों को विदेश जाने का मौका मिलेगा. इस दौरे में इन लोगों को संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के कामकाज को देखने और जानने का प्रतिष्ठित अवसर मिलेगा. छात्र अन्य देशों की आधुनिक सोच, उनकी संस्कृतियों और हाई टेक्नोलॉजी के आधार के साथ अंतरराष्ट्रीय चिंताओं से अपनी सूझ-बूझ और समझ को विकसित करेंगे. इस दौरे की शुरुआत दो नवंबर से होगी. इस ट्रिप के दौरान छात्रों को मैनेजमेंट की नई कोर लर्निंग से भी अवगत कराया जाएगा.
दरअसल ह्युमेनिस्टिक मैनेजमेंट सेंटर एंड ह्युमेनिस्टिक नेटवर्क स्विटजरलैंड के जिनोवा में स्थित है. यह नेटवर्क स्विस एसोसिएशन के रूप मे पंजीकृत वैश्विक नेटवर्क है जिनका उद्देश्य व्यावसायिक आचरण को बढ़ावा देने के साथ, जीवन के मकसद को जानना है. इसको ध्यान में रखते हुए इस नेटवर्क और आईएमएस संस्थान के बीच समझौता हुआ है. इस इमर्शन प्रोग्राम से छात्रों को काफी कुछ नया और मॉडर्न अध्यन करने का अवसर प्राप्त होगा.
नए अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध IMSआईएमएस गाज़ियाबाद की डायरेक्टर उर्वशी मक्कड़ ने न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत में बताया कि, स्विस इमर्शन प्रोग्राम से छात्रों को काफी लाभ मिलेगा. उनके अंदर का भय दूर होगा और वो एक नए पर्सनैलिटी में ट्रांसफार्म होंगे. आईएमएस गाजियाबाद लगातार अपने छात्रों को नए अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहता है. हमारे 30 बच्चे दो नवंबर से होने वाले विदेशी दौरे के लिए चुने गए हैं.
छात्रों में इमर्शन प्रोग्राम के लिए उत्साहवहीं, छात्र फैजान ने न्यूज़ 18 लोकल से बताया कि उनके मन में इस प्रोग्राम को लेकर काफी उत्साह है. उनके घर-परिवार में सभी लोग इसको लेकर काफी खुश हैं. स्विजरलैंड के मैनेजमेंट सेंटर से नई लर्निंग मिलने की उम्मीद है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ghaziabad News, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 13:25 IST



Source link

You Missed

Vice Admiral Anil Jaggi appointed new Commandant of National Defence Academy
Top StoriesNov 9, 2025

वाइस एडमिरल अनिल जग्गी को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के नए कमांडेंट के रूप में नियुक्त किया गया है।

भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी वाइस एडमिरल अनिल जग्गी ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के कमांडेंट के रूप…

Scroll to Top