Uttar Pradesh

गाजियाबाद में औद्योगिक और व्‍यावसायिक संपत्तियां खरीदने का मिलेगा मौका, जानें योजना



गाजियाबाद. एनसीआर में औद्योगिक और व्‍यावसायिक भवनों के लिए जगह तलाश रहे लोगों के लिए अच्‍छी खबर है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण नवरात्र में ऐसी संपत्तियों की नीलामी करने की तैयारी कर रहा है. इसकी नीलामी पूर्व की तरह हिन्‍दी भवन में की जाएगी. हालांकि इन संपत्तियों के अलावा आवासीय संपत्तियों की भी नीलामी की जा सकती है.
जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी के अनुसार इस तरह की तमाम संपत्तियां चिन्‍हित कर ली गयी हैं. इनकी नीलामी की योजना तैयार की जा रही है, जो संपत्तियां लंबे समय से नहीं बिकी हैं, उनकी समीक्षा की जा रही है. चूंकि नवरात्र में लोग अधिक संख्‍या संपत्तियों की खरीदारी करते हैं, इसलिए जीडीए की कोशिश है कि नवरात्र में ही नीलामी की जाए.
जीडीए की औद्योगिक और व्यावसायिक संपत्तियों की बढ़ती मांग बढ़ रही है. विभिन्न योजनाओं में व्यावसायिक और औद्योगिक संपत्तियां लगातार बिक रही हैं. जीडीए की इंद्रप्रस्थ और मधुबन बापूधाम योजनाओं में कोरोना काल में बड़ी संख्या में औद्योगिक और व्यावसायिक संपत्ति की बिक्री हुई है. इसलिए जीडीए नवरात्रों में नीलामी कर सकती है.
जीडीए की संपत्तियों की हो सकती है नीलामी
व्यावसायिक भूखंड – 272
आवासीय भूखंड – 31
ईडब्ल्यूएस- 595
एलआईजी- 594
एमआईजी- 1167
एचआईजी- 286ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ghaziabad News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 11:19 IST



Source link

You Missed

Vice Admiral Anil Jaggi appointed new Commandant of National Defence Academy
Top StoriesNov 9, 2025

वाइस एडमिरल अनिल जग्गी को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के नए कमांडेंट के रूप में नियुक्त किया गया है।

भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी वाइस एडमिरल अनिल जग्गी ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के कमांडेंट के रूप…

Scroll to Top