Sports

Sanju Samson in place of Rishabh pant in indian squad no discussion on this says bcci official t20 world Cup 2022| T20 World Cup: संजू सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह देने पर चर्चा तक नहीं हुई, BCCI अधिकारी का बड़ा खुलासा



Sanju Samson, T20 World Cup-2022: भारतीय टीम का यूएई की मेजबानी में खेले गए एशिया कप (Asia Cup-2022) में प्रदर्शन खराब रहा. अब भारतीय फैंस रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम से 15 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा करने की उम्मीद लगा रहे हैं. इस वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. हालांकि अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को जगह ना मिलने पर कुछ फैंस नाराज भी हैं. इस लिस्ट में संजू सैमसन के प्रशंसक भी शामिल हैं.
पंत और कार्तिक को मौका
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. इस टीम में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है. वहीं, संजू सैमसन को मौका नहीं मिला. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि सैमसन के नाम पर चयनकर्ताओं की बैठक में चर्चा तक नहीं की गई थी. सैमसन को जिम्बाब्वे के खिलाफ अगस्त में खेली गई वनडे सीरीज में मौका दिया गया था. 
‘सैमसन के नाम पर चर्चा तक नहीं हुई’
बीसीसीआई ने गत सोमवार को ही टी20 वर्ल्ड कप, 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले 6 टी20 मैचों के लिए टीम घोषित की थी. चयन समिति की बैठक से पहले चर्चा थी कि ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है लेकिन उनके नाम पर चर्चा तक नहीं की गई. बोर्ड के सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ‘संजू दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में खेलेंगे क्योंकि चयनकर्ता जिम्बाब्वे दौरे के बाद निरंतरता बनाए रखना चाहेंगे. इसके अलावा पंत को बाहर करने पर चर्चा नहीं हुई. वह टीम के टॉप ऑर्डर में बाएं हाथ के एकमात्र बल्लेबाज हैं. जब उनका बल्ला चलता है तो वह अपने दम पर टीम को मैच में जीत दिला सकते हैं.’
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से होनी है सीरीज
भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 सितंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में अपना अभियान 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से शुरू करेगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Congress, SAD urge PM Modi, HM Shah to allow Sikh jatha to visit Pakistan on Guru Nanak’s birthday
Top StoriesSep 18, 2025

कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल ने पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह से गुरु नानक देव जी के जन्मदिन पर सिख जत्था को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने की गुहार लगाई

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा विरिंग ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से…

SC reduces jail term of man convicted of rape of minor from 20 years to seven

Scroll to Top