Uttar Pradesh

Noida में ट्रेनिंग ले रहे हैं पीएसी के 270 जवान, कानपुर मेट्रो की सुरक्षा में होंगे तैनात



नोएडा. जल्द ही कानपुर मेट्रो (Kanpur Metro) ट्रेन शुरू होने वाली है. पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) किसी एक स्टेशन पर इस मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. अभी मेट्रो ट्रेन (Metro Train) का ट्रॉयल चल रहा है. मेट्रो की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसएसएफ यानि पीएसी के जवानों पर रहेगी. इसके लिए पीएसी के जवानों को नोएडा में ट्रेनिंग दी जा रही है. पीएसी (PAC) के कुल 270 जवानों को इसके लिए तैयार किया जा रहा है. एक बैच ट्रेनिंग लेकर पास आउट भी हो चुका है. आईपीएस अफसर (IPS Officer) कल्पना सक्सेना की निगरानी में यह ट्रेनिंग चल रही है. नोएडा (Noida)-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) मेट्रो स्टेशन (Metro Station) पर भी सुरक्षा की जिम्मेदारी पीएसी के हाथों में ही है.
पीएसी के जवानों की 6 दिन की ट्रेनिंग में यह है शामिल
जानकारों की मानें तो मेट्रो की सुरक्षा में तैनात होने वाले पीएसी के जवानों को 6 दिन की ट्रेनिंग दी जाती है. कानपुर मेट्रो के लिए कुल 270 जवान तैनात होने हैं. इसके लिए 30-30 के ग्रुप में जवानों को ट्रेनिंग दी जा रही है. नोएडा मेट्रो स्टेशन पर यह ट्रेनिंग सेंटर बनाया गया है.
6 दिन की ट्रेनिंग के दौरान X-bis मशीन, एचएचएमडी, डीएफएमडी, बीडीडीएस, आईईडी, फायर फाइटिंग, सीसीटीवी, साफ्ट स्किल स्टेशन ड्यूटी के बारे में सिखाया जाता है. कुछ दिन पहले ही 30 जवानों के बैच ने ट्रेनिंग के बाद पासआउट किया है.
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 450 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी होगी नीलाम, 37 बिल्डर्स से की है जब्त
सीआईएसएफ ने तैयार किए थे पीएसी के जवान

यूपी के इकलौत ट्रेनिंग सेंटर द्रष्टि का संचालन आईपीएस कल्पना सक्सेना कर रही हैं. लेकिन जब पहली बार पीएसी के जवानों को मेट्रो स्टेशन पर तैनात करने के लिए ट्रेनिंग की जरूरत महसूस हुई तो उन्हें दिल्ली में सीआईएसएफ ने ट्रेंड किया था. लेकिन अब यूपी के लिए नोएडा के इस ट्रेनिंग सेंटर को हाईटेक बनाया गया है. हर तरह के जरूरी संसाधन यहां मौजूद हैं. कानपुर के बाद अब आगरा का नंबर है. आगरा में भी मेट्रो लाइन का काम चल रहा है. जल्द ही आगरा के लिए भी पीएसी के जवानों को ट्रेंड किया जाएगा.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Scam या कुछ... गुजराती ट्विस्ट, मुंबई के लिए खास; नहीं जानते होंगे पनीर घोटाला
Uttar PradeshSep 20, 2025

चित्रकूट समाचार: धर्मनगरी चित्रकूट में आज भी होती है ब्रिटिश काल से शुरू रामलीला, जानें क्या है खास बातें

चित्रकूट में आज भी होती है ब्रिटिश काल से शुरू रामलीला चित्रकूट रेलवे स्टेशन के मैदान में रामलीला…

Unverified Reposted Video Lands Bengaluru Woman in Trouble
Top StoriesSep 20, 2025

अजायब जानकारी के साथ फिर से पोस्ट किया गया वीडियो बेंगलुरु की महिला को दिलाई दिक्कतें

बेंगलुरु: 36 साल की शाहजाहान, बेंगलुरु शहर के कोनानकुंटे की रहने वाली एक महिला थी, जिन्होंने अपने फेसबुक…

Scroll to Top