हाइलाइट्सबिना टोल दिए निकलना चाहते थे अधिशासी अभियंता कर्मचारियों के टोकने पर फास्टैग लेन से निकले फिर लाइनमैन भेजकर टोल प्लाज़े की कटवा दी बिजली हापुड़. हापुड़ में टोल प्लाजा पर बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता से टोल मांगना टोल कर्मियों को महंगा पड़ गया. टोल देने से नाराज अधिशासी अभियंता भूपेंद्र सिंह ने टोल प्लाजा की बिजली ही कटवा डाली. करीब 3 घंटे तक टोल प्लाजा पर बिजली सप्लाई ठप रही. टोल प्रबंधन के उच्च अधिकारियों से जब इसकी शिकायत की गई तो टोल प्लाजा की बिजली सुचारू रूप से शुरू कराई गई.
बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम को अधिशासी अभियंता पिलखुआ भूपेंद्र सिंह हाफिजपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा कुराना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिना टोल दिए मेन गेट से जाने का प्रयास किया, जिस पर टोल कर्मचारियों ने उन्हें रोक दिया और फास्ट ट्रैग के जरिए टोल देकर जाने को कहा. जिस पर अधिशासी अभियंता भड़क गए और 10 से 15 मिनट तक कहासुनी के बाद आखिरकार फास्ट टैग से टोल कटवा कर बुलंदशहर के लिए रवाना हो गए. लेकिन कुछ ही देर बाद अधिशासी अभियंता ने लाइनमैन को भेजकर टोल प्लाजा की बत्ती गुल करा दी. करीब 3 घंटे तक टोल प्लाजा पर बिजली की सप्लाई ठप रही. जिसके बाद टोल प्रबंधन ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी तब जाकर टोल प्लाजा की लाइन शुरू की गई.
अधिशासी अभियंता ने कही ये बातइस मामले में टोल प्रबंधक कुणाल चौधरी का कहना है कि अधिशासी अभियंता भूपेंद्र सिंह निजी गाड़ी से टोल प्लाजा पर पहुंचे थे और मेन गेट से जाने का प्रयास किया. जिस पर टोल कर्मचारियों ने उन्हें रोका और फास्ट टैग से टोल कटा कर जाने को कहा. जिस पर अधिशासी अभियंता काफी देर तक बहस करते रहे. बाद में टोल देकर निकले, जिसके बाद करीब 3 घंटे टोल की लाइट काट दी गई. पूरे मामले में अधिशासी अभियंता पिलखुआ भूपेंद्र सिंह का कहना है कि टोल प्लाजा पर बिजली की लाइन में कोई फाल्ट हो गया था, जिसके चलते करीब 2 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही थी. विद्युत विभाग का कर्मचारी फाल्ट ठीक करने गया तो टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने उसे बंधक बना लिया. मंगलवार को बिजली विभाग की तरफ से थाने में तहरीर देकर टोल कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Hapur News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 10:49 IST
Source link
Earthquake of magnitude 5.4 strikes Andaman and Nicobar Islands
Meanwhile, German Research Centre for Geosciences (GFZ) said the magnitude of the earthquake was 6.07 on Richter scale.…

