गाजियाबाद. दुहाई डिपो पहुंची दूसरी रैपिड रेल ट्रेन को ट्रेलरों से उतारने का काम आज शुरू होगा. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) के अधिकारियों ने इसकी तैयारी पूरी कर पूरा प्लान बना लिया है. सभी कोच को उतारकर अंसेबल करने का काम भी जल्द शुरू होगा. एनसीआरटीसी केे अधिकारियों के अनुसार दोनों ट्रेनों को एक साथ चलाकर भी ट्रायल किया जाएगा.
देश की पहली रैपिड रेल का निर्माण गुजरात के सांवली एलस्ट्रोम प्लांट में चल रहा है. एक ट्रेन सेट गाजियाबाद में पहले ही पहुंच चुका है, दूसरी ट्रेन सोमवार को पहुंच चुकी है और आज से उसे उतारने का काम शुरू किया जाएगा.
एनसीआरटीसी के अधिकारियों के अनुसार कोच को उताकर दुहाई डिपो ले जाया जाएगा और वहां पर असेंबल कर डिपो में भी इस ट्रेन का ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा. दोनों ट्रेनों को एक साथ चलाकर भी ट्रायल किया जाएगा. एनसीआरटीसी के अनुसार इस वर्ष अंत ट्रैक पर ट्रायल शुरू करने की तैयारी है और यह ट्रायल तीन माह तक चलेगा. मार्च 2023 तक इसे पहले सेक्शन में चलाने की तैयारी की जा रही है.
कुल 82 किमी. होगा कॉरिडोर
दिल्ली मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के तहत करीब 82 किमी कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है, इसमें गाजियाबाद में साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर पर काम प्राथमकिता के आधार पर किया जा रहा है. इस पर ट्रैक और वायडक्ट का काम पूरा हो चुका है. इलेक्ट्रीफिकेशन का काम चल रहा है. प्राथमिक खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन होंगे.
रैपिड रेल कॉरिडोर पर एक नजर
साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच पांच स्टेशन बनाए जा रहे हैं.साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक की दूरी 17 किमी. है.रैपिड ट्रेन का गाजियाबाद स्टेशन 20 मीटर से अधिक ऊंचाई पर बन रहा है.ट्रेन की औसत स्पीड 100 किमी. प्रतिघंटे की होगी.
रैपिड रेल के कोच खासियत
.कोच में यात्रियों व सामान रखने की पर्याप्त जगह होगी, सामान रखने के रैक लिए होंगी.. कोच में मोबाइल, लैपटॉप चार्जिंग प्वाइंट्स और वाईफाई की सुविधा होगी. कोच में प्रवेश-निकास के कुल छह स्वचालित गेट होंगे.. दिव्यांगों के लिए दरवाजों के पास व्हीलचेवर की जगह होगी और स्टेचर तक ले जाने की सुविधा होगी.. यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्लेटफार्म पर स्वचालित दरवाजे होंगे.. रैपिड रेल छह और नौ कोच की होगी.. महिलाओं के लिए एक कोच आरक्षित होगा.. इन ट्रेनों में मुंबई लोकल जैसा प्रीमियम क्लास का कोच भी होगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Delhi-Meerut RRTS Corridor, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 08:32 IST
Source link
Airports witness 7% surge in passenger traffic during November 2025 over same period last year
Among the major airports in the country, Bengaluru’s Kempegowda International Airport continues its steady international growth with 6,42,647…

