Health

एक्टर Sidharth Shukla का हार्ट अटैक से निधन, कुछ समय पहले दिखने लगते हैं ये लक्षण



Actor sidharth shukla death: Balika Vadhu से हर घर में पहचान बनाने वाले और Bigg Boss 13 के विजेता Actor Sidharth Shukla का गंभीर हार्ट अटैक (Sidharth Shukla Heart Attack) के चलते 2 सितंबर को निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि 40 वर्षीय अभिनेता ने मुंबई के cooper hospital में आखिरी सांस ली. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, दुनियाभर में हर साल करीब 1 करोड़ 79 लाख लोगों की मौत दिल की बीमारी (Cardiovascular Disease) के कारण होती है. बता दें कि हार्ट अटैक (दिल का दौरा) आने से पहले शरीर में कुछ लक्षण (heart attack symptoms) दिखाई देने लगते हैं.
हार्ट अटैक के लक्षणों (symptoms of heart attack) पर समय रहते ध्यान देकर आप किसी की जान बचा सकते हैं. हालांकि, कुछ साइलेंट हार्ट अटैक भी होते हैं. जो कि काफी ज्यादा खतरनाक होता है, क्योंकि यह बिना लक्षणों के आता है. आइए महिलाओं और पुरुषों में हृदयघात के लक्षण जानते हैं.
ये भी पढ़ें: High Blood Pressure: हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) क्या होता है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
हार्ट अटैक के आम लक्षण (Heart Attack Symptoms)सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक (sidharth shukla news) से निधन की खबर के साथ बता दें कि सोसायटी ऑफ कार्डियोवस्कुलर पेशेंट केयर के मुताबिक, हार्ट अटैक झेलने वाले 50 प्रतिशत लोगों में उससे पहले हृदयघात के लक्षण दिखने लगते हैं. जैसे-
सीने में दर्द या असहजता, जो बार-बार आ-जा रही हो
कंधे, गर्दन और जबड़े में दर्द होना
पसीना आना
जी मिचलाना और उल्टी आना
सिर घूमना या चक्कर आना
सांस उखड़ना
बहुत अजीब लगना
गंभीर भ्रम और चिंता, आदि
हेल्थलाइन के मुताबिक, इसके अलावा कुछ लक्षण ऐसे भी होते हैं, जो खासतौर से महिला या पुरुष में देखे जाते हैं.
पुरुषों में दिल का दौरा पड़ने से पहले के संकेत (Heart Attack symptoms in men)
सीने में दर्द होना या किसी बहुत भारी चीज का एहसास
हाथ, बाएं कंधे, पीठ, गर्दन, जबड़े, पेट समेत शरीर के ऊपरी हिस्से में दर्द
धड़कन तेज या असामान्य होना
अपच जैसी समस्या
आराम की स्थिति में भी सांस उखड़ना
चक्कर आना या बेहोशी छाना
ठंडे शरीर पर पसीना आना, आदि
ये भी पढ़ें: Emergency में हाई शुगर को तुरंत कैसे कम करें, बहुत जरूरी हैं ये Diabetes Tips, बच सकती है जान
महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण (Heart Attack symptoms in women)
कई दिनों या अचानक बहुत ज्यादा असामान्य थकान होना
नींद ना आना
चिंता
चक्कर आना
सांस फूलना
अपच या गैस जैसा पेट दर्द
पीठ के ऊपरी हिस्से, कंधे या गले में दर्द
ऐसा दर्द जो जबड़े तक फैला हो
छाती के बीच में दर्द या भारीपन, जो हाथ तक फैला हो, आदि
हालांकि, हर किसी में और हर बार हार्ट अटैक के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं. इसलिए अगर आपको सीने में दर्द के साथ कुछ भी असामान्य लगता है, तो तुरंत डॉक्टर की मदद लें. इसके अलावा, इन सावधानियों को जरूर बरतें.
हार्ट अटैक से बचाव (heart attack precautions)
हार्ट डिजीज की दवाएं समय पर लें.
मधुमेह कंट्रोल रखें
कोलेस्ट्रोल व बीपी कंट्रोल रखें
धूम्रपान ना करें
एक्सरसाइज करें
मेडिटेशन करें
अत्यधिक तनाव ना लें. आदि
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Trump witnesses Thailand, Cambodia sign peace expansion months after brokering ceasefire
WorldnewsOct 26, 2025

ट्रंप ने देखा थाईलैंड, कंबोडिया ने शांति विस्तार पर हस्ताक्षर किए, जो बीते महीनों में हस्ताक्षरित शांति समझौते के बाद हुआ।

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस गर्मी में हिंसा को समाप्त करने के लिए कंबोडिया और…

authorimg
Uttar PradeshOct 26, 2025

सफलता की कहानी: गांव की महिलाओं ने मिलकर मात्र 10 हजार में शुरू किया यह काम, बदल गई तकदीर! आज कमा रहीं लाखों रुपये

मुरादाबाद की 12 महिलाओं के समूह ने आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इन महिलाओं ने…

Yatnal Urges Centre to Ban Halal Certification Agencies Nationwide
Top StoriesOct 26, 2025

यटनाल ने केंद्र सरकार से देशव्यापी हालाल प्रमाणीकरण एजेंसियों पर प्रतिबंध लगाने की अपील की

विजयपुरा: बीजापुर शहर के विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री बसंगौड़ा र. पाटिल यत्नाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित…

Only 35 Muslims get tickets
Top StoriesOct 26, 2025

केवल 35 मुसलमानों को टिकट

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में एक राजनीतिक टकराव शुरू हो गया है। जेडीयू और अन्य दलों…

Scroll to Top