Sports

t20 world cup explosive batsman ishan kishan not selceted for indian squad in t20 world cup career | Team India: T20 वर्ल्ड कप में जगह ना मिलने के साथ ही खत्म हुआ इस प्लेयर का करियर, नीली जर्सी में नजर आना मुश्किल!



Team India For T20 World Cup: भारत ने टी20 वर्ल्ड को एक बार साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था. तब से अब तक भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप जीतने के इंतजार है. सेलेक्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान कर दिया है. लेकिन इसमें एक स्टार खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है. ये बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहा था. ये खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा का खास भी माना जाता है. 
इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका 
सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका नहीं दिया है. जबकि ईशान किशन (Ishan Kishan) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे थे. सेलेक्टर्स ने ईशान किशन को उतने मौके नहीं दिए, जितने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को दिए हैं. जबकि ईशान की विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है. 
पिछले टी20 वर्ल्ड कप में थे टीम का हिस्सा 
ईशान किशन (Ishan Kishan) को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम में मौका मिला था, लेकिन वह वहां अच्छा प्रदर्शन करने में बुरी तरह से नाकाम साबित हुए थे. लेकिन इसके बाद बाइलेटरल सीरीज में ईशान किशन ने अपनी बैटिंग का जौहर दिखाया था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वह टीम इंडिया के लिए अहम कड़ी साबित हुए थे. वहीं, आईपीएल में ईशान किशन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए ढेरों ओपनिंग साझेदारियां निभाई हैं. ईशान किशन की गिनती रोहित शर्मा के फेवरेट खिलाड़ियों में होती है. 
टीम इंडिया को जिताए कई मैच 
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. अपने छोटे से करियर में उन्होंने बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. 24 साल के ईशान किशन (Ishan Kishan) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 19 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.29 की औसत से 543 रन बनाए हैं और 4 अर्धशतक भी जड़े हैं. वहीं, ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भारत के लिए 6 वनडे मैच खेलते हुए 29.33 की औसत से 144 रन बनाए हैं. 
शानदार फील्डिंग में माहिर 
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी भी की है. वह बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ घातक फील्डर भी हैं. वह पलक झपकते ही कैच लपक लेते हैं. उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है. फिर भी इतने खतरनाक बल्लेबाज को टी20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिला है. 



Source link

You Missed

Supporters hail Charlie Kirk as friend of Israel, dismiss false claims
WorldnewsSep 18, 2025

चार्ली किर्क को इज़राइल का दोस्त बताते हुए समर्थक उनकी प्रशंसा करते हैं, झूठे आरोपों को खारिज करते हैं

नई दिल्ली, 18 सितंबर। Charlie किर्क की हत्या के बाद, कुछ इस्राइल के आलोचकों ने एक संरक्षक और…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

कुछ ही दिनों में दिखेंगे ये अनोखे विदेशी मेहमान, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बढ़ा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में प्रवासी पक्षियों का आगमन पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रमुख रूप से बाघों के लिए जाना…

Scroll to Top