Sports

Ishwar Pandey retired internatinal cricket Team India was announced for the T20 World Cup | T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान होते ही इस प्लेयर ने लिया संन्यास, फैंस में छाई मायूसी



Ishwar Pandey Retirement: सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल जैसे घातक गेंदबाजों की वापसी हुई है. लेकिन इसी बीच कभी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे ईश्वर पांडे ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया पर की. 
इस खिलाड़ी ने किया संन्सास का ऐलान 
ईश्वर पांडे ने इंस्टाग्राम पर अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए लिखा, ‘आज वो दिन आ गया और भारी मन से मैंने इंटरनेशनल और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया. मैंने 2007 में इस शानदार यात्रा की शुरुआत की थी और तब से लेकर अब तक मैदान के अंदर और बाहर मैंने हर पल का आनंद लिया है. मुझे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया, यह मेरे लिए गर्व की बात थी. लेकिन इस बात का दुःख भी है कि मुझे देश के लिए और खेलने का मौका नहीं मिल सका.’ 

भारतीय टीम के लिए नहीं खेला एक भी मैच 
ईश्वर पांडे ने अपने करियर में भारत के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, लेकिन उन्हें साल 2014 में न्यूजीलैंड दौरे पर भारत की वनडे और टेस्ट टीम में जगह मिली थी. पूरे दौरे पर उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया था. वह मध्य प्रदेश के रीवा जिले से पहले इंटरनेशनल क्रिकेटर रह चुके हैं
CSK का रह चुके हैं हिस्सा 
ईश्वर पांडे IPL में CSK फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ईश्वर पांडे ने क्रिकेट खेला है. ईश्वर पांडे ने 75 फर्स्ट क्लास मैचों में 263 विकेट, 58 लिस्ट ए मैचों में 63 विकेट और 71 टी20 मैचों में 68 विकेट अपने नाम किए हैं. ईश्वर पांडे ने आईपीएल के 25 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए हैं. 
 



Source link

You Missed

SC slaps Rs 5 lakh fine on Delhi PWD for engaging manual sewer cleaners, including minor, outside its premises
Stefanik urges Bondi to investigate MSF over alleged Hamas propaganda ties
WorldnewsSep 18, 2025

स्टेफ़निक ने बोंडी से मानवता के लिए सामूहिक कार्रवाई को जांच करने का आग्रह किया है, जिसका आरोप है कि वह हामास प्रचार संबंधों से जुड़ा हुआ है।

नई दिल्ली, 18 सितंबर। अमेरिकी कांग्रेस सदस्य एलिस स्टेफानिक ने डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (डब्ल्यूडब्ल्यूबी) के खिलाफ एक जांच…

Assam’s BTR launches ‘One-Student-One-File’ mission to track holistic student development
Top StoriesSep 18, 2025

असम की बीटीआर ने ‘एक-विद्यार्थी-एक-फाइल’ mission की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के समग्र विकास को ट्रैक करना है।

गुवाहाटी: असम के बोडोलैंड टेरिटोरियल क्षेत्र (बीटीआर) सरकार ने छात्रों की “इतिहास” बनाने के लिए काम शुरू कर…

Scroll to Top