गाजियाबाद. गाजियाबाद नगर निगम के द्वारा जिले में स्वच्छता के लिए ‘गजब गाजियाबाद’ (Gazab Ghaziabad) थीम दी गई थी. इसके तहत शहर की सफाई सुनिश्चित की जाती है. ‘गजब गाजियाबाद’ से मतलब सुंदर शहर से है. इसके बाद प्लास्टिक के री-साइकिल वेस्ट से 250 एरिया में सुंदर सड़क बनाई गयी जिसका नाम ‘गजब स्ट्रीट’ दिया गया है.मगर गाजियाबाद नगर निगम के अंदर ‘गजब लिफ्ट’ भी मौजूद है. दरअसल गाजियाबाद नगर निगम के दफ्तर में तीन लिफ्ट मौजूद है. इनमें से लिफ्ट नंबर 1 काफी समय से खराब है. ऐसे में दो लिफ्ट पर अधिक भार पड़ जाता है. लिफ्ट नंबर 2 कभी भी खराब हो जाती है, जिससे लिफ्ट नंबर 3 पर अचानक भार बढ़ जाता है. लिफ्ट की खराबी के कारण कई बार नगर निगम आने वाले बुजुर्ग और महिलाओं को सीढ़ियां चढ़कर बाबुओं से मिलना पड़ता है.नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने न्यूज़ 18 लोकल के पूछने के बाद भी इसपर कोई जवाब नहीं दिया.गाज़ियाबाद की महापौर के द्वारा 14 फरवरी, 2019 को लिफ्ट नंबर 3 का उद्घाटन किया गया था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 20:02 IST
Source link
India conveys concern to US over cancellation of H1B visa interviews
Visa-related issues pertain to the sovereign domain of any country, he said, adding: “we have flagged these issues…

