Sports

india vs england women t20 captain harmanpreet kaur big statement 9 wickets | INDW vs ENGW: इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद भड़कीं कप्तान हरमनप्रीत, कही ये बड़ी बात



INDW vs ENGW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में उनकी टीम को नमी वाली परिस्थितियों में खेलने के लिए मजबूर किया गया जिसके कारण उन्हें 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा.
पहले टी20 में ही झेलनी पड़ी हार
भारत ने एक महीने पहले राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था लेकिन टी20 सीरीज की उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘हम उतने रन नहीं बना पाए जितनी हमें उम्मीद थी. मुझे लगता है परिस्थितियां खेलने के लिए पूरी तरह से अनुकूल नहीं थी और हमें ऐसी परिस्थितियों में खेलने के लिए मजबूर किया गया.’
खिलाड़ियों की करी तारीफ
भारतीय कप्तान ने हालांकि अपने साथी खिलाड़ियों की सराहना की और कहा कि नमी वाली परिस्थितियों के कारण वे किसी भी समय चोटिल हो सकती थी लेकिन इसके बावजूद टीम के प्रत्येक खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया. हरमनप्रीत ने कहा, ‘जिस तरह से खिलाड़ियों ने अपनी तरफ से प्रयास किए उससे मैं खुश हूं क्योंकि चोटिल होने का खतरा था लेकिन तब भी वह खेलने के लिए तैयार थी.’ उन्होंने कहा, ‘आप अपनी टीम में ऐसे ही खिलाड़ियों को चाहते हैं जो किसी भी तरह की परिस्थिति में रन बनाने के लिए तैयार हों और मुझे खुशी है कि हमने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया.’
राधा यादव हो गई थीं चोटिल
इंग्लैंड की पारी के दूसरे ओवर में स्पिनर राधा यादव चोटिल हो गई जिससे भारत को एक गेंदबाज की कमी खली. हरमनप्रीत ने कहा, ‘मैं जानती थी कि परिस्थितियां क्रिकेट खेलने के लिए शत प्रतिशत सही नहीं है लेकिन इसके बावजूद हमने प्रयास किए. मैं जानती थी कि मैदान काफी गीला है और चोटिल होने की संभावना है.’ उन्होंने कहा, ‘हमारी एक खिलाड़ी चोटिल भी हो गई और वह हमारी मुख्य गेंदबाज थी जिसकी हमें कमी खली. हमारे पास एक गेंदबाज कम था, इसके बावजूद हमने चुनौती पेश की.’



Source link

You Missed

Indore’s 'dancing cop' in trouble over sending unsolicited messages to woman on social media
Top StoriesSep 18, 2025

इंदौर के ‘नाचते हुए पुलिस अधिकारी’ को सोशल मीडिया पर महिला को अनचाहे मैसेज भेजने के मामले में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एक युवती ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उसने आरोप लगाया कि…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे, ब्लड शुगर और सूजन भी रहेंगे कंट्रोल – उत्तर प्रदेश समाचार

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे आजकल के…

Scroll to Top