Uttar Pradesh

Gazab Street: गाजियाबाद नगर निगम ने प्‍लास्टिक कचरे से बनाई ‘गजब स्‍ट्रीट’, क्‍या आपने देखी?



रिपोर्ट- विशाल झा
गाजियाबाद. केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार विकास की योजनाओं के साथ-साथ शहरों की स्वच्छता पर काफी ध्यान दिए हुए है. सफाई को लेकर विभिन्न तरह के अभियान और कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. लिहाजा शहर की सफाई को लेकर गाजियाबाद नगर निगम भी काफी प्रयासरत रहता है.
यही कारण है कि स्वच्छता सर्वेक्षण के वक्त नगर निगम गाजियाबाद द्वारा एक थीम ‘गजब गाजियाबाद’ लाई गई थी. इस थीम के बारे में बताने के लिए और लोगों में सफाई के प्रति जागरुकता लाने के लिए कई जगहों पर पोस्टर भी लगे थे, लेकिन थीम के बाद एक बार फिर से नगर निगम का काम सुर्खियों में छाया हुआ है. दरअसल इस बार निगम ने 6 हजार टन कचरे से एक सुंदर दीवार तैयार कर दी. इस दीवार को नगर निगम की ओर से गजब स्ट्रीट का नाम दिया गया है.
जल्द जिले में और बनेंगी गजब स्ट्रीटगजब स्ट्रीट बनाने के बाद लोग निगम के कार्यों की काफी सराहना कर रहे हैं. वहीं, निगम का कहना है कि जल्द ही गाजियाबाद के अन्य इलाकों में भी गजब स्ट्रीट तैयार की जाएंगी. दरअसल गजब स्ट्रीट बनने से पहले यहां पर गंदगी फैली रहती थी.
जानिए किसकी है देखरेख की जिम्मेदारी?दीवार की देखरेख की जिम्मेदारी होटल रेडिसन ब्लू ओल्ड को दी गई है. समय-समय पर नगर आयुक्त की टीम भी जायजा लेने के लिए पहुंच जाती है. गजब स्ट्रीट को लेकर स्थानीय निवासियों में काफी उत्साह है. जबकि गजब स्ट्रीट इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने वालों की पहली पसंद बन चुका है.
पर्यावरण संरक्षण का अनोखा संदेशNews 18 local से बात करते हुए गजब स्‍ट्रीट आए संदीप ने बताया कि यहां आकर काफी अच्छा लग रहा हैं. पहले गंदगी देखने को मिलती थी, लेकिन अब रौनक है. सुंदर पौधों के साथ काफी अच्छा संदेश भी दिया जा रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Air pollution, Ajab Gajab, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 09:41 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top