Uttar Pradesh

Aryan khan drug case kiran gosavi prabhakar sail sameer wankhede ncb mumbai



मुंबई. मुंबई (Mumbai) में क्रूज पर मादक पदार्थ (Cruise Drug Case) मिलने के मामले में फरार चल रहे एनसीबी (NCB) के ‘स्वतंत्र गवाह’ किरण गोसावी (Kiran Gosavi) के बारे में सोमवार रात खबरें आईं कि वह सरेंडर करने वाले हैं. गोसावी ने खुद कहा था कि वह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस के सामने सरेंडर कर देंगे. हालांकि हुआ कुछ और ही. गोसावी के करीबी लोगों ने एक ऑडियो क्लिप जारी की जिसमें आरोपी कथित तौर पर उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी से बात कर रहा था. NDTV के अनुसार ऑडियो में सुना जा सकता है कि गोसावी ने मड़ियांव पुलिस थाने के एक कर्मी से बात की.
वायरल क्लिप के अनुसार गोसावी ने कहा- ‘मैं वहां आना चाहता हूं. मैं किरण गोसावी हूं. मैं सरेंडर करना चाहता हूं.’ पुलिसकर्मी ने जवाब दिया- ‘तुम यहां क्यों आए?’ इस पर गोसावी ने जवाब दिया ‘फिलहाल मेरे आसपास सबसे करीबी थाना यही है.’ इसके बाद पुलिसकर्मी ने कहा- ‘नहीं तुम यहां सरेंडर नहीं कर सकते. कहीं और कोशिश करो.’ उधर यूपी पुलिस ने ऐसे किसी भी दावे को खारिज कर दिया. वहीं समाचार एजेंसी ANI के अनुसार मड़ियांव के थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा- मुझे इस मामले पर कोई फोन नहीं आया. मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.’
News18 Hindi इस क्लिप की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. उधर यह पूछने पर कि मादक पदार्थों से जुड़े जिस मामले में वह गवाह है, वह मुंबई में दर्ज है और पुणे में दर्ज एक मामले में वह धोखाधड़ी के आरोपी हैं, ऐसे में वह लखनऊ में आत्मसमर्पण क्यों करेंगे, गोसावी ने चैनलों से बताया कि देश की आर्थिक राजधानी में उन्हें ‘खतरा’ महसूस हो रहा है और उन्हें महाराष्ट्र पुलिस पर भरोसा नहीं है.
क्रूज पोत पर छापे के दौरान गोसावी भी वहां मौजूद थे और आर्यन खान को जब एनसीबी के कार्यालय ले जाया गया तब भी वह वहां मौजूद थे. आर्यन खान के साथ गोसावी की सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
पुणे में ठगी का आरोप झेल रहे गोसावी ने कई दिनों तक लापता रहने के बाद कहा कि ड्रग मामले में एक अन्य स्वतंत्रत गवाह प्रभाकर सैल द्वारा लगाए गए रंगदारी के आरोप झूठे और निराधार हैं. सैल ने रविवार को एक हलफनामे में दावा किया और बाद में मुंबई में पत्रकारों से कहा कि एनसीबी के एक अधिकारी और मामले से जुड़े कुछ अन्य लोगों ने इस मामले में गिरफ्तार सुपरस्टार शाहरूख खान के पुत्र आर्यन खान को छोड़ने के एवज में 25 करोड़ रुपये मांगे थे.
सैल ने अपनी जान का खतरा होने का दावा किया था, जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया करायी है. सैल ने बताया कि वह गोसावी का अंगरक्षक हुआ करता था. मुंबई तट पर क्रूज पर एनसीबी के छापे के बाद ‘प्राइवेट इंवेस्टीगेटर’ बताए जा रहे गोसावी की आर्यन खान के साथ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उन्होंने समाचार चैनलों से कहा कि वह जल्दी ही लखनऊ में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

पूरी ठंड नहीं पड़ेगी बाजार से अदरक लाने की जरूरत, घर के गमले में होगी पैदावार!
Uttar PradeshNov 5, 2025

आगरा में अगर चौराहे पर खड़ी की गाड़ियां तो खैर नहीं, गाजियाबाद में युवक से 2.87 लाख की ठगी

उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों से अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही हैं। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज माफिया…

Trump Suggests Govt Shutdown Led to Election Losses
Top StoriesNov 5, 2025

ट्रंप ने सुझाव दिया कि सरकारी बंदी के कारण चुनावी हार हुई।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार की रात अमेरिका भर में हुए गैर-वर्षावसान चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी…

NMC told to examine non-payment of stipend to PG students, interns
Top StoriesNov 5, 2025

एनएमसी को पीजी छात्रों और इंटर्न्स को स्टाइपेंड देने में विफलता की जांच करने का निर्देश दिया गया है।

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को अपने इंटर्न और…

Scroll to Top