Sports

Mohammed Shami के विवाद के बीच Hasin Jahan ने खास शख्स के साथ शेयर की फोटो, कहा- मेरा बेशकीमती प्यार



नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप में जब से भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है तभी से लगातार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लोग टारगेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट शमी को लेकर किए जा रहे हैं. लेकिन इसी बीच लोगों का ध्यान शमी की वाइफ हसीन जहां ने खींच लिया है. हसीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उन्होंने अब एक नई फोटो शेयर कर दी है. 

हसीन ने खास शख्स के साथ शेयर की फोटो 

हसीन जहां सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं. लोग भी उनको काफी बड़ी संख्या में फॉलो करते हैं और लगातार शमी को लेकर उनकी पोस्ट्स पर कमेंट होते हैं. इसी बीच शमी की वाइफ हसीन जहां ने अपनी बेटी के साथ एक फोटो पोस्ट की है. इस फोटो को शेयर करते हुए शमी की वाइफ ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरा बेसकीमती प्यार.’ शमी के साथ हुए विवाद के बीच ये फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. 

 


 

 

हसीन जहां ने की 2 शादियां

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से विवाद के चलते हसीन जहां काफी वक्त से अपनी बेटी के साथ अलग रह रही हैं. इन दोनों के बीच विवाद काफी वक्त से चल रहा है. बता दें कि दोनों के बीच अभी तक तलाक नहीं हुआ है. कहा जा रहा था कि साल 2002 में हसीन को एक दुकानदार से प्यार हो गया था, जिसका नाम शेख सैफूद्दीन था. उस वक्त हसीन 10वीं क्लॉस में पढ़ती थीं. हसीन जहां ने परिवार के खिलाफ जाकर उसी साल सैफूद्दीन से शादी कर ली, मगर ये शादी ज्यादा वक्त नहीं चल सकी. हसीन और सैफूद्दीन का साल 2010 में तलाक हो गया. हसीन और सैफूद्दीन के 2 बच्चें भी हैं, जो अपने पिता के पास रहते हैं.

दोनों के बीच बड़ा बवाल 

बता दें कि 2018 में मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां के लगाए गए मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया था. हसीन जहां ने शमी और उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. शमी के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए (दहेज उत्पीड़न) और धारा 354 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज करवाया गया था, जबकि उनके भाई हासिद अहमद पर धारा 354 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज करवाया गया था.

केकेआर की चीयरलीडर थीं हसीन 

बता दें कि मोहम्मद शमी ने 6 जून 2014 को कोलकाता की मॉडल हसीन जहां से शादी की थी. हसीन एक मॉडल थीं. फिर वो कोलकाता नाइट राइडर्स की एक चीयरलीडर बनीं. इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. फिर शमी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की. शमी 17 जुलाई 2015 को बेटी के पिता भी बने थे.   

 



Source link

You Missed

Third arrest in Rs 68 crore fake bank guarantee case linked to Reliance Power
Top StoriesNov 7, 2025

तीसरी गिरफ्तारी रिलायंस पावर से जुड़े 68 करोड़ रुपये के नकली बैंक गारंटी मामले में

नई दिल्ली: वित्तीय अपराध शाखा (ED) ने एक व्यावसायिक व्यक्ति अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर से जुड़े…

BJP leaders, who cast votes in Delhi, also voted in first phase of Bihar polls: Rahul Gandhi
Top StoriesNov 7, 2025

दिल्ली में मतदान करने वाले बीजेपी नेताओं ने भी बिहार चुनावों की पहली चरण में मतदान किया: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि बीजेपी के नेताओं ने जिन लोगों ने दिल्ली…

Scroll to Top