Sourav Ganguly Latest Interview: एशिया कप में शानदार शतक के साथ लय में वापसी करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) की भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने तारीफ करते हुए कहा कि यह स्टार बल्लेबाज एक खिलाड़ी के रूप में उनसे अधिक कौशल है. कप्तान के तौर पर दोनों को आक्रामक शैली की क्रिकेट के लिए जाना जाता था लेकिन गांगुली के मुताबक कौशल के मामले में कोहली उनसे बेहतर है.
सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान
गांगुली ने एक यू-ट्यूब शो में कोहली के बारे में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कप्तानी की तुलना होनी चाहिए. तुलना एक खिलाड़ी के तौर पर कौशल के मामले में होनी चाहिए. मुझे लगता है कि वह मुझसे ज्यादा कुशल है.’कोहली को अपने इंटरनेशनल शतक के लिए 1020 दिन तक इंतजार करना पड़ा. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से एक महीने का ब्रेक लेने के बाद एशिया कप से टीम में वापसी की और अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के आखिरी सुपर फोर मैच में गुरुवार को दुबई में 61 गेंद में नाबाद 122 रन की शानदार पारी खेली.
जमकर तारीफ करते आए नजर
सौरव गांगुली ने कहा, ‘हम अलग-अलग दौर में खेले और हमने काफी क्रिकेट खेली. मैं अपनी पीढ़ी में खेला, और वह अभी खेलना जारी रखेगा, शायद मुझसे ज्यादा खेल खेलेगा.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने कोहली के मुकाबले ज्यादा क्रिकेट खेला है लेकिन इस मामले में वह मुझ से आगे निकलेगा. वह कमाल का खिलाड़ी है.’
बायो-बबल से खिलाड़ियों को हुई परेशानी
गांगुली ने कहा कि क्रिकेट कैलेंडर काफी व्यस्त हो गया है और कोरोना वायरस के कारण बायो-बबल जैसी चीजों से पिछले दो सीजन काफी मुश्किल रहे.गांगुली से जब पूछा गया कि कोहली जब संघर्ष कर रहे थे तब क्या उन्होंने कोई सलाह दी थी। गांगुली ने कहा, ‘वह (विराट कोहली) बहुत यात्रा करते है, मुझे उनसे मिलने का समय नहीं मिलता.’
ग्रेग चैपल से विवाद पर कही ये बात
अपने क्रिकेट करियर के दौरान कोच ग्रेग चैपल से विवाद सहित कई उतार-चढ़ाव देखने वाले गांगुली ने कहा कि क्रिकेटरों को अपने खराब प्रदर्शन को भी सकारात्मक तरीके से लेना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मैं किसी मानसिक परेशानी से नहीं गुजरा. मेरे लिए अच्छे और बुरे दोनों तरह के समय रहे. मैंने बिना दबाव, कम दबाव और अधिक दबाव में खेल का लुत्फ उठाया है. मैं इसे गलत नहीं मानता हूं.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

मैश लीवर रोग अक्सर नुकसान होने से पहले ही अनजाने में छोड़ दिया जाता है, विशेषज्ञ कहते हैं।
वैज्ञानिक ने लिवर रोग के प्रतिकूलन की नई परीक्षा में साझा किया अरुण सान्याल, एमडी, वीसीयू स्ट्राविट्ज-सान्याल लिवर…