Sports

Virat Kohli shared his childhood picture on social media during a program viral | Virat Kohli: ‘खाओ, पियो, ऐश करो मित्रो…’ विराट कोहली ने शेयर की बचपन की तस्वीर, जमकर Viral



Virat Kohli Childhood Picture Viral: विराट कोहली की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है. उन्होंने हाल में एशिया कप-2022 के मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा. यह उनके इंटरनेशनल करियर का 71वां शतक रहा जिसका इंतजार फैंस लंबे वक्त से कर रहे थे. विराट ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की है जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है.
फोटो के साथ शेयर की पंजाबी गाने की लाइन
33 साल के विराट ने अपनी इस तस्वीर को इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर किया. उन्होंने इसी फोटो पर लिखा, खाओ, पियो ऐश करो मित्रो.. दिल पर किसे दा दुखाओ ना.. यह पंजाबी गाने की लाइन हैं. विराट तस्वीर में एक खाने की प्लेट लिए नजर आ रहे हैं जिससे लग रहा है कि यह उनके बचपन में किसी पार्टी के दौरान की फोटो है.
विराट ने खत्म किया शतक का सूखा
विराट ने हाल में करीब तीन साल से जारी शतक के सूखे को खत्म किया. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप-2022 के सुपर-4 राउंड के मुकाबले में 122 रनों की शानदार पारी खेली. विराट ने मैच में बतौर ओपनर बल्लेबाजी करते हुए कमाल दिखाया और 61 गेंदों पर 12 चौके और 6 छक्के लगाते हुए नाबाद 122 रन बनाए. मैच में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे और उनकी गैर-मौजूदगी में ही विराट ने पारी का आगाज किया. विराट की पारी की बदौलत भारत ने 212 का बड़ा स्कोर बनाया और अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया. विराट को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
विराट अब केवल सचिन से पीछे
विराट कोहली के नाम अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 71 शतक हो गए हैं. उनसे आगे अब लिस्ट में केवल महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाए हैं. विराट ने अभी तक टेस्ट में 27, वनडे में 43 और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में एक शतक जड़ा है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top