Kalmegh Benefits: कई बार लोगों की बॉडी कमजोर होने के चलते उन्हें बार-बार बुखार की शिकायत रहती है. वहीं कीटाणु मौसम के बदलते ही कमजोर शरीर पर सबसे पहले प्रहार करते हैं. अगर आप ठीक तरह से अपने शरीर का ख्याल नहीं रखते या लापरवाही करते हैं तो बुखार, जुखाम, पेट संबंधी दिक्कतें अक्सर बनी रहती हैं. इन सब के लिए एक नैचुरल दवा है जिसके इस्तेमाल से आप ऐसी बीमारियों से बच सकते हैं. ऐसे में हम आपको बताते हैं कालमेघ के बारे में. ये स्वाद में कड़वा होता है. साथ ही टॉनिक के रुप में कालमेघ का उपयोग बुखार, गैस, लिवर की दिक्कत, पेट में कीड़ों का सफाया करने के लिए किया जाता है. इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे. तो चलिए विस्तार से जानते हैं कालमेघ के बारे में.
कालमेघ के गुण
-कालमेघ में बुखार को कम करने वाले, एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट, लिवर की समस्या को ठीक करने वाले, पेट में जलन-सूजन कम करने वाले गुण पाए जाते हैं. इसका उपयोग खासकर बच्चों के लिए किया जाता है. कई बार छोटे बच्चों के पेट में कीड़े हो जाते हैं, उसके लिए कालमेघ बहुत असरदार होता है. कालमेघ पाचव तंत्र, फ्लू से जुड़े इंफेक्शन और पेट से जुड़ी समस्याओं का इलाज करने के लिए काफी सहयोगी है.
-आयुर्वेद में कालमेघ नामक हर्ब का बहुत महत्व है. इसका पौधा सजावट के तौर पर लगाया जाता है. यह एक ऐसी जड़ी-बूटी है जो खून को साफ करती है. इन गुणों के कारण ही कालमेघ का त्वचा की समस्या, शरीर में फोड़े-फुंसी या अन्य घाव में भी किया जाता है.
कालमेघ का ऐसे करें प्रयोग
1. अगर आपको अपच या कब्ज से जुड़ी समस्या है तो कालमेघ बहुत मददगार हो सकता है. इसके लिए मुलेठी, कालमेघ और आंवला को पानी में उबाल लें. जब यह काढ़े के रूप में बनकर तैयार हो जाए तो इसे छान कर पी लें.
2. त्वचा रोगों के लिए कालमेघ एक घरेलू उपचार हो सकती हैं. इसके लिए कालमेघ की पत्तियों को अच्छे से साफ करके पानी में उबाल लें. फिर इसमें तोड़ा सा गुड़ मिलाएं और गाढ़ा होने के बाद ठंडा करके इसकी गोलियां बना लें. इसे आप चाहें तो खा सकते हैं या फिर कालमेघ को पीसकर घाव या चेहरे के दानों पर लगा सकते हैं. इससे खून साफ होता है जिससे त्वचा निखरती है.
3. हृदय रोग के लिए कालमेघ बहुत उपयोगी है. दिल को स्वस्थ रखने के लिए कालमेघ जड़ी-बूटी का उपयोग किया जाता है. कालमेघ के सेवन से हार्ट अटैक का बचाव किया जा सकता है.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
41.80L set to be removed from voter list
Indore district recorded the highest number of proposed deletions. Of its total 28.67 lakh voters, more than 4.40…

