Virat Kohli Rohit Sharma T20 World Cup: भारतीय टीम को एशिया कप में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद टीम इंडिया को एशिया कप से बाहर होना पड़ा. लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच में विराट कोहली एक तूफानी पारी खेली. कोहली ने टी20 क्रिकेट में अपना शतक जमाया. अब उन्होंने इस पर बड़ा बयान दिया है. कोहली ने कहा है कि केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप के लिए बहुत ही अहम खिलाड़ी हैं.
Virat Kohli ने दिया ये बयान
विराट कोहली ने केएल राहुल के लिए बोलते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें उनकी (केएल राहुल की) पारी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि हम जानते हैं कि केएल का टी20 वर्ल्ड कप में होना कितना महत्वपूर्ण है. हम सभी जानते हैं कि वह इस प्रारूप में क्या कर सकते हैं. वह बहुत साफ और बेहतरीन शॉट खेलते हैं.’ कोहली ने महसूस किया कि एशिया कप के फाइनल में जगह नहीं बनाने के बावजूद टीम टी20 वर्ल्ड कप में जाने के लिए आत्मविश्वास से भरी हुई है.
Rohit Sharma के लिए कही ये बात
विराट कोहली ने कहा, ‘हम जानते हैं कि एक टीम के रूप में हम कितने आश्वस्त हैं. मुझे यकीन है कि भविष्य में अच्छी चीजें होने वाली हैं.’ भारत के आल-फॉर्मेट कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुछ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज के साथ यह भारत को वर्ल्ड कप के लिए अच्छी तैयारी देगा. रोहित शर्मा के टीम के अनुभव का जिक्र करते हुए कोहली ने कहा कि वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने से चीजें बेहतर होंगी.
अफगानिस्तान के खिलाफ खेली तूफानी पारी
केएल राहुल ने अफगानिस्तान के खिलाफ तूफानी पारी खेली. उन्होंने 101 रनों की जीत में 151 के अच्छे स्ट्राइक रेट से 41 गेंदों में 62 रन बनाए. राहुल ने विराट कोहली के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी की. KL Rahul ने अपने दम पर भारतीय टीम को ढेरों मैच जिताए हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 61 टी20 मैचों में 1653 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम दो शतक भी दर्ज हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…