PAK vs SL, Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का फाइनल मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच सुपर-4 में मैच खेला गया. इस मैच में श्रीलंका ने एकतरफा अंदाज में पाकिस्तान को हराया. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में श्रीलंका की ये लगातार चौथी जीत रही. इस मैच में श्रीलंकाई गेंदबाजों का बोलबाला रहा, जिसके आगे पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज नहीं टीक सका.
श्रीलंकाई गेंदबाजों का धमाल
श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा की अगुआई में स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान को 121 रन पर ढेर कर दिया. यह मुकाबला फाइनल की ड्रेस रिहर्सल है क्योंकि रविवार को यही दोनों टीम खिताबी मुकाबले में खेलेंगी. हसरंगा ने 21 रन देकर तीन विकेट चटाए. ऑफ स्पिनरों महीश तीक्षण (21 रन पर दो विकेट) और धनंजय डिसिल्वा (18 रन एक विकेट) तथा पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज प्रमोद मदुसान (21 रन पर दो विकेट) ने उनका अच्छा साथ निभाया जिससे पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में सिमट गई.
बाबर आजम ने बनाए सबसे ज्यादा रन
पाकिस्तान की ओर से सिर्फ कप्तान बाबर आजम (30) और मोहम्मद नवाज (26) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान ने चौथे ओवर में ही फॉर्म में चल रहे मोहम्मद रिजवान का विकेट गंवा दिया जिन्होंने 14 गेंद में 14 रन बनाने के बाद मदुसान की गेंद पर विकेटकीपर कुसाल मेंडिस को कैच थमाया. पाकिस्तान की पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी. अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भी पाकिस्तान की 9 विकेट गंवाए थे.
5 विकेट खोकर लक्ष्य किया हासिल
श्रीलंका टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 122 रनों का लक्ष्य मिला था. श्रीलंका ने ये लक्ष्य 17 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. श्रीलंका की ओर से पाथुम निसंका ने नाबाद 55 रन की पारी खेली, वहीं भानुका राजपक्षे ने 24 और दसुन शनाका ने 21 रन बनाए. दोनों टीमों के बीच एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Patient groups urge PM Modi to enforce Delhi HC order to establish National Fund for Rare Diseases
NEW DELHI: A leading patient group and families of children with ultra-rare diseases across India have appealed to…

