Sports

Virat Kohli dedicated his 71st 100 to anushka sharma and daughter vamika ind vs afg | विराट ने ऐतिहासिक पारी खेल दिया बड़ा बयान, इन 2 खास इंसानों को शतक किया डेडिकेट



Virat Kohli, Asia Cup 2022:  विराट कोहली (Virat Kohli) ने 1020 दिनों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ने में कामयाब रहे. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली. इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) का ये 71वां शतक है. इस खास शतक के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ा बयान दिया, उन्होंने अपने इस शतक को 2 खास इंसानों को डेडिकेट किया. 
इन्हें डेडिकेट किया अपना शतक 
विराट कोहली (Virat Kohli) से बल्ले से फैंस को ऐतिहासिक शतक देखने को मिला. टी20 फॉर्मेट में ये उनका पहला शतक भी था. उन्होंने अपनी इस पारी का श्रेय अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका को दिया. विराट ने पारी के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए कहा, ‘मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं. नवंबर 2019 के बाद जश्न मनाने का पहला मौका मिला. यह शतक मेरे लिए बहुत खास है. मैंने पिछले ढाई सालों में बहुत कुछ देखा है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘हैरानी हुई क्योंकि यह वह फॉर्मेट नहीं था जिसमें मुझे शतक की उम्मीद थी. इस फॉर्मेट में मैं शतक की उम्मीद कम ही कर रहा था. मैंने अपनी रिंग को किस किया. अनुष्का शर्मा मुश्किल परिस्थितियों में मेरे साथ रहीं. यह शतक अनुष्का और हमारी बेटी वामिका के लिए है. खेल से दूर होने की वजह से मैंने बहुत कुछ सीखा हैं. मुझे एहसास हुआ कि मैं कितना थक गया था, लेकिन इस ब्रेक ने मुझे फिर से खेल का आनंद लेने की अनुमति दी.’
The milestone wed all been waiting for and here it is
71st International Century for @imVkohli #AsiaCup2022 #INDvAFGpic.twitter.com/hnjA953zg9
— BCCI (@BCCI) September 8, 2022
टी20 क्रिकेट में पहला शतक 
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अफगानिस्तान के खिलाफ  61 गेंदों पर 122 रन की पारी खेली. इस पारी में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 200 की स्ट्राइट रेट से 12 चौके और 6 छक्के जड़े. 22 नवंबर 2019 के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) का ये पहला शतक है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच में रोहित शर्मा की जगह पारी की शुरुआत की थी और नाबाद वापस लौटे. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर




Source link

You Missed

Range forest officer Sonal Solanki survives headshot; investigation zeroes in on husband
Top StoriesNov 7, 2025

रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर Sonal Solanki को सिर के पीछे गोली मारी गई, लेकिन वह जीवित रह गई; जांच अब पति पर केंद्रित हो गई है

अहमदाबाद: जो पहले एक दुर्घटना की तरह दिख रहा था, वह अब अपराध और परिवार के विवाद में…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 7, 2025

1 BHK या 2 BHK फ्लैट: आपका सही विकल्प कौन सा है और इसे लेने के लिए क्या करना जरूरी, जानिए पूरा प्रोसेस

वन-बीएचके फ्लैट की कीमतें इस प्रकार रखी गई हैं: थर्ड फ्लोर 17,30,860, सेकेंड फ्लोर 17,45,860, फर्स्ट फ्लोर 17,60,860…

Scroll to Top