Health

Yoga for Back Pain: Try these 3 yogasanas to get releif from kamar dard sscmp | Yoga for Back Pain: कमर दर्द से हैं परेशान? तो करें ये 3 योगासन, जल्द मिलेगा आराम



Yoga for Back Pain: आजकल की बिजी जिंदगी से हमारा खान-पान और रहन-सहन ऐसा हो गया कि शरीर में कुछ न कुछ दिक्कतें हो जाती हैं. कई बार को खराब खाने-पीने और लाइफस्टाइल से कई बीमारियां पैदा हो जाती है या वजन बढ़ने लगता है. वजन बढ़ने से शरीर के किसी हिस्से में आए दिन दर्द होता है. कुछ काम करने या भारी चीज उठाने से कमर में दर्द हो जाता, जो कई दिनों तक रह सकता है. इसमें कुछ योगासन करके आप कमर की दर्द से राहत पा सकते हैं.
ये तीन योगासन आपको कमर दर्द से राहत दिलाएंगे-
त्रिकोणासनयह आसन कमर दर्द के साथ पेट की चर्बी को भी कम करने में मदद करता है. इस आसन को करने से पहले सीधे खड़े हो जाएं. फिर अपने पैरों को फैलाएं और अंदर की ओर सांस भरें. अब अपने हाथों को कंधे की सीध में ले आएं और फिर कमर से आगे की ओर झुक जाएं. इस दौरान सांस बाहर निकालें.
धनुरासनधनुरासन रीढ़ की हड्डी को लचीला, मजबूत और शरीर को सुडौल बनाने में मदद करता है. इससे कमर दर्द भी ठीक हो जाता है. इसे करने से पहले एक बराबर जगह पर पेट के बल लेट जाएं. फिर हथेलियों को जमीन पर रखकर मुंह को ऊपर की ओर उठाएं. अब दोनों हाथों को जमीन ले हटा लें. अब आपकी बॉडी आपके पेट के सहारे जमीन पर टिकी होगी. इसके बाद दोनों पैरों को उठा लें और अपने दोनों हाथों से पैरों को पकड़ने की कोशिश करें.
हलासनहलासन सिरदर्द, नींद न आने की समस्याओं से निजात दिला सकता है. यह आसन डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है. इसे करने के लिए किसी बराबर जगह पर पीठ के बल लेट जाएं. ध्यान रहे कि इस दौरान दोनों पैर एक दूसरे से मिले हुए हो और दोनों हथेलियां जमीन पर कमर के पास लगी हुई हों. इसके अलावा, मुंह ऊपर की तरफ और आंखें बंद हो. अब धीरे-धीरे पैरों को ऊपर उठाएं. ऐसा करते समय पेट को सिकोड़ें और सांस को अंदर लें. दोनों पैरों को सिर के पीछे लगाने की कोशिश करें. इसके लिए हाथों का सहारा लें. अब धीरे-धीरे पैरों को मोंड़ें और थोड़ा रुकने का प्रयास करें. इस बात का ध्यान रखें कि घुटने मुड़े नहीं होना चाहिए. 
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top