Health

try physiotherapy instead of medicines in arthritis for early recovery nsmp | World Physiotherapy Day: गठिया-लकवा में दवाइयों की जगह फिजियोथेरेपी करें ट्राई, जल्द होगी रिकवरी



Arthritis Treatment: आज वर्ल्ड फिजियोथेरेपी डे है. साल 1996 से हर साल 8 सितंबर को यह दिन मनाया जाने लगा. यह खास दिन लोगों में इस चिकित्सा पद्धति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है. ऐसा दावा किया गया कि गठिया, फ्रोजन शोल्डर, कमर दर्द और यहां तक कि लकवा की समस्या को भी इस चिकित्सा के माध्यम से ठीक करने में आसानी से मदद मिल सकती है. इस साल वर्ल्ड फिजियोथेरेपी की थीम है ऑस्टियोआर्थराइटिस का रोकथाम और प्रबंधन. इस चिकित्सा को समझने के लिए कई फिजियोथेरेपिस्ट से प्राप्त जानकारी में यही सामने आया कि फिजियोथेरेपी के माध्यम से तमाम प्रकार के आर्थराइटिस की दिक्कतों को ठीक किया जा सकता है. 
आर्थराइटिस के रोगियों में मांसपेशियों की कमजोरी, लचीलेपन में कमी और कमर, पीठ, घुटने में तेज दर्द की समस्या देखने को मिलती है. ऐसे में लोग अधिकतर लंबे समय तक दवाओं का सहारा लेते हैं. लेकिन फिजोयोथेरपी की मदद से बिना दवाइयों के भी गंभीर दर्द की समस्या को आसानी से ठीक किया जा सकता है. फिजियोथेरेपी में नियमित व्यायाम के माध्यम से इसके लक्षणों को ठीक किया जा सकता है. 
फिजियोथेरेपी के फायदे
1. अगर आपको कोई गंभीर चोट लगी हो या फिर सर्जरी हुई है तो उसके बाद तेजी से रिकवरी में भी फिजियोथेरेपी से लाभ मिल सकता है. लकवा और स्ट्रोक जैसी स्थितियों से उबरने में मदद करने के साथ शरीर के संतुलन में सुधार करने, गति और शारीरिक मुद्रा को बेहतर बनाने के साथ कई अन्य स्थितियों में भी इस चिकित्सा विधा से लाभ पाया जा सकता है.
2. फिजियोथेरेपी से समग्र शक्ति और शारीरिक समन्वय में सुधार किया जा सकता है. ये दवाओं पर निर्भरता को कम करने वाली चिकित्सा विधि है. फिजियोथेरेपी लकवा और स्ट्रोक जैसी स्थितियों से उबरने में मदद करता है. 
3. कार्डियोवैस्कुलर कार्यप्रणाली और फेफड़ों की क्षमता को बढ़ावा देने में भी इसके लाभ देखे गए हैं. खेल से संबंधित चोट का प्रबंधन में यह सबसे कारगर विधि है. उम्र के साथ खराब होते फिटनेस को बेहतर बनाए रखने में भी इससे लाभ मिलता है.  
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Kartik Aaryan and Ananya Panday’s Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri gets new release date
EntertainmentNov 4, 2025

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म टू मेरी मेन टेरा मेन टेरा टू मेरी का नया रिलीज डेट निकला

फिल्म के बारे में बात करते हुए, निर्माता करण जौहर ने कहा, “तू मेरी मैं तेरा… बहुत मजेदार…

Scroll to Top