Shoaib Akhtar On Rohit Sharma: भारतीय टीम को पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो हार के बाद एशिया कप 2022 से बाहर होना पड़ा. इसके बाद कई दिगग्ज प्लेयर्स ने रोहित शर्मा की आलोचना की है. रोहित शर्मा ने एशिया कप में टीम इंडिया में खूब बदलाव किए, जिससे टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. अब पाकिस्तान के शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारतीय कप्तान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बड़ी बात कही है.
Rohit Sharma के लिए कही ये बात
भारत के एशिया कप के बाहर होने के बाद शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए कहा, ‘रोहित शर्मा मैदान के अंदर बहुत ही असहज दिखे और वह ग्राउंड पर बार-बार चिल्लाते हुए दिखे. भारतीय टीम सही प्लेइंग इलेवन मैदान पर नहीं उतार पाई. भारत ने रवि बिश्नोई की जगह रविचंद्रन अश्विन को जगह दी. ये दिखाता है कि टीम में अनिश्चितता है. ये टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए वेक-अप कॉल है.’
एशिया कप से सीखे भारत
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि भारत बहुत खराब खेला, उन्होंने अच्छा नहीं खेला. ये सच्चाई है, लेकिन गिरने के बाद ही आप उठते है और ये टी20 वर्ल्ड कप में भारत की मदद कर सकती है. भारत को निराश नहीं होना चाहिए, लेकिन उन्हें चाहिए इससे सीखें. रोहित शर्मा को अपनी कप्तानी में पैनापन लाना चाहिए.’
एशिया कप से बाहर हुआ भारत
भारतीय टीम के लिए एशिया कप किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. इसके बाद भारत को श्रीलंका के खिलाफ भी 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लगातार दो हार के बाद टीम इंडिया को एशिया कप से बाहर होना पड़ा. भारतीय टीम के लिए ये किसी झटके से कम नहीं था. भारत ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Searches underway after terrorists take food from house in J&K’s Udhampur
JAMMU: Security forces launched a search operation at a village in Jammu and Kashmir’s Udhampur district after terrorists…

