Indian Team Out From Asia Cup 2022: भारतीय टीम एशिया कप 2022 का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही थी, लेकिन सुप-4 में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मिली 5 विकेट से हार और श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 6 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. जिसके बाद कहानी पूरी तरह से बदल गई और इसके बाद टीम इंडिया एशिया कप (Asia Cup 2022) से बाहर हो गई. भारत के एशिया कप से बाहर होने में एक स्टार भारतीय गेंदबाज के 2 ओवर जिम्मेदार रहे, जिनकी वजह से टीम इंडिया को एशिया कप से बाहर होना पड़ा.
इस खिलाड़ी ने लुटाए खूब रन
भारत के सबसे अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) एशिया कप में बड़ी कमजोरी बन गए हैं. उन्होंने विरोधी बल्लेबाजों के खिलाफ जमकर रन लुटाए. भुवनेश्वर कुमार ने डेथ ओवर्स में पानी की तरह रन लुटवाए. उनकी खराब फॉर्म का खमियाजा टीम इंडिया (Team India) को एशिया कप से बाहर होकर चुकाना पड़ा. उनकी स्विंग गेंदों का जादू एशिया कप में नहीं चल पाया. यहां तक कि अब उन्हें भारतीय टीम से बाहर करने की मांग उठ रही है. भुवनेश्वर कुमार के 2 ओवर टीम इंडिया की हार में सबसे बड़ा कारण बने हैं.
Sri Lanka के खिलाफ डुबोई टीम की नैया
श्रीलंका के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) बहुत ही महंगे साबित हुए. वह रन रोकने में बिल्कुल ही विफल साबित हुए. श्रीलंका को भारत के खिलाफ आखिरी दो ओवर्स में 21 रनों की जरूरत थी. तब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज को 19वां ओवर सौंपा, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने लाइन लेंथ से बिल्कुल भटकते हुए 14 रन लुटा दिए और टीम इंडिया की हार तय कर दी. श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ वह हार में सबसे बड़े गुनहगार बने. श्रीलंका के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर्स में 30 रन दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके.
Pakistan के खिलाफ रहे फ्लॉप
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने यही गलती पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 19वें ओवर की. पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मैच में एक समय टीम इंडिया जीत की तरफ बढ़ती हुई दिखाई दे रही थी. लेकिन 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने 19 रन दिए और मैच टीम इंडिया के हाथों से निकल गया. भुवनेश्वर कुमार डेथ ओवर्स में भी शॉर्ट पिच गेंदें कर रहे हैं. अगर पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 19वें ओवर में गेंदबाजी नहीं की होती, तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Leopard kills one, injures five in multiple attacks across Himachal’s Mandi district
CHANDIGARH: One person was killed and five others injured after a leopard carried out a series of attacks…

