Sports

Tai Emery removes her top in Bare Knuckle Fighting Championship video went viral | Tai Emery: जीत के नशे में इस महिला बॉक्सर ने पार की सारी हदें, दुनिया के सामने उतार दिया टॉप



Bare Knuckle Fighting Championship: खेल जगत में आए दिन कुछ ना कुछ अजीब चीजें देखने को मिलती हैं जिससे दुनियाभर में बवाल मच जाता है. खासकर कई बार जीत के बाद कुछ खिलाड़ी ऐसे नशे में चूर होते हैं कि वो एकदम सब भूल जाते हैं. खेलों में अक्सर देखा जाता है कि खिलाड़ी जीत हासिल करने के बाद अपनी टी-शर्ट उतारकर जश्न मनाने लगते हैं. फुटबॉल के खेल में ये काफी कॉमन है. लेकिन हाल ही में एमएमए में एक महिला बॉक्सर ने अपना टॉप उतारकर बवाल मचा दिया है. 
महिला फाइटर ने मचाया बवाल
एमएमए की एक महिला फाइटर ने अपना टॉप उतारकर खबरें बटोर ली हैं.  35 वर्षीय महिला किक बॉक्सर ताय एमिरी ने बेयर नकल फाइटिंग चैंपियनशिप के अपने डेब्यु मुकाबले में ऐसा कारनामा कर दिया. इस खिलाड़ी ने बेहतरीन अंदाज में जीत हासिल की और अनोखे अंदाज में जश्न मनाया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है, जिसे अबतक लाखों लोग देख चुके हैं. 
जीत के बाद मनाया अनोखा जश्न
जैसे ही ताय एमिरी को अपनी पहली जीत के बारे में पता चला वो उछल पड़ीं. वो रिंग के ऊपर चढ़ गईं और जीत के नशे में उन्होंने पूरी दुनिया के सामने अपना टॉप उतार दिया. ताय को ऐसा करते देख वहां बैठे लोग भी हैरान हो गए. साथ ही उनकी यह हरकत कैमरों में भी कैद हो गई, जिसको लोग खूब सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. एमएमए के इतिहास में पहली बार ऐसा कुछ देखने को मिला है, जहां किसी एथलीट ने पूरे कपड़े उतार दिए. 
फुटबॉलर भी कर चुकी हैं ऐसा
अब से कुछ ही महीने पहले एक फुटबॉलर ने भी ऐसा ही कुछ किया था. दरअसल महिला यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में इंग्लैंड और जर्मनी की टीमें आमने-सामने थीं. इस मुकाबले में आखिरी तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं, लेकिन एक्ट्रा टाइम में इंग्लैंड की क्लो कैली ने एक शानदार गोल दागकर इंग्लैंड को यूरो कप चैंपियन बना दिया. ये मैच इंग्लैंड ने 2-1 से अपने नाम किया. लेकिन जैसे ही कैली ने गोल दागा उन्होंने तुरंत मैदान पर हजारों दर्शकों के बीच अपनी टी-शर्ट उतार दी.       



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

हारम-हलाल खाना: इस्लाम में हारम और हलाल क्या है? खाने को लेकर हैं बेहद सख्त नियम, यहां जानिए सबकुछ

अलीगढ़ के चीफ मुफ्ती मौलाना चौधरी इफराहीम हुसैन ने बताया कि इस्लाम में हलाल खाना और हलाल कमाई…

Bombay HC Clears Way for 26/11 Handler Abu Jundal’s Trial to Resume
Top StoriesNov 4, 2025

बॉम्बे हाईकोर्ट ने 26/11 के हैंडलर अबू जुंदल के मामले के मुकदमे को फिर से शुरू करने के लिए रास्ता साफ किया है।

मुंबई: 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल 10 आतंकवादियों को हिंदी और स्थानीय व्यवहार की शिक्षा देने वाले…

PM’s ‘katta’ jibe draws Kharge, Priyanka flak
Top StoriesNov 4, 2025

प्रधानमंत्री का ‘कट्टा’ जुबानी हमला खarge और प्रियंका वाड्रा को निशाने पर ले गया

पटना: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खARGE और पार्टी के सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र…

Scroll to Top