IND vs SL, Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया सुपर-4 में अपना दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला. इस मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका, वहीं गेंदबाजी एक बार फिर फ्लॉप रही. इस हार के बाद एशिया कप से बाहर होने की कगार पर खड़ी गत चैंपियन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद बड़ा बयान दिया और हार के पीछे की वजह भी बताई.
रोहित ने बताई हार की बढ़ी वजह
टीम इंडिया ने इस मैच में श्रीलंका के सामने जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे श्रीलंका ने एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. भारत के लिए रोहित (41 गेंद में 72 रन) को छोड़कर कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘हमें 10-15 रन और बनाने चाहिए थे. बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलना होगा और शॉट्स चयन में सतर्क रहना होगा.’ उन्होंने कहा,’यह टीम लंबे समय से अच्छा खेल रही थी. इस तरह की हार से एक टीम के रूप में सीखने को मिलेगा.’
इन खिलाड़ियों का किया बचाव
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस हार के बाद भी गेंदबाजों से खुश दिखाई दिए. उन्होंने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘जिस तरह की शुरूआत श्रीलंका ने की थी, हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. स्पिनरों ने काफी आक्रामक गेंदबाजी की लेकिन श्रीलंका ने दबाव का बखूबी सामना किया.’ इस मैच में युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन ही विकेट हासिल करने में कामयाब रहे. युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट हासिल किए और रविचंद्रन अश्विन के नाम एक विकेट रहा.
श्रीलंकाई कप्तान का बड़ा बयान
श्रीलंका के कप्तान और इस मैच के प्लेयर आफ द मैच दासुन शनाका ने मैच के बाद कहा, ‘ड्रेसिंग रूम में आत्मविश्वास जबर्दस्त है. दिलशान और तीक्षणा ने बेहतरीन गेंदबाजी की. पहले मैच के बाद अपनी गलतियों से सबक लेकर खेला.’ उन्होंने कहा, ‘पाथुम और कुसल ने टीम को अच्छी शुरूआत की जिसे मैने और राजपक्षा ने आगे बढाया.’ श्रीलंका ने सुपर 4 के मुकाबलों में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. इस मैच से पहले उन्होंने अफगानिस्तान को हराया था, वहीं टीम इंडिया को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Thane man loses Rs 3.96 crore in online share trading fraud
THANE: A 48-year-old man from Maharashtra’s Thane was duped out of nearly Rs 3.96 crore through an online…

