India vs Sri Lanka, Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के बाद श्रीलंका ने भी टीम इंडिया को सुपर-4 के मुकाबले में हराकर फाइनल की ओर कदम बढ़ा लिए हैं. इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ना बल्लेबाजी में कुछ खास रही और ना ही गेंदबाज रन बचाने में कामयाब रहे. इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप रहा. रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी पर भरोसा दिखाकर कही ना कही बड़ी गलती की है.
ये खिलाड़ी टीम पर बना बोझ
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया (Team India) ने अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं, इन चारों ही मैचों में रोहित शर्मा अलग-अलग प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरे. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बड़ा फैसला लेते हुए एर बार फिर विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम में शामिल किया, लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस बार भी फ्लॉप रहे. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को पाकिस्तान के खिलाफ भी जैसे-तैसे टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका मिला था, वह उस मैच में ही फ्लॉप ही साबित हुए थे.
लगातार दूसरे मैच में रहा फ्लॉप
दिनेश कार्तिक जैसे सीनियर खिलाड़ी की जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को प्लेइंग 11 में लगातार दूसरे मैच में शामिल किया गया. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. ऐसा पहली बार नहीं हैं, पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 14 रन ही बना सके थे. वह लगातार कप्तान के फैसले को गलत साबित करते दिखाई दे रहे हैं.
टी20 क्रिकेट में नहीं छोड़ी छाप
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 57 टी20 मैच खेल लिए हैं, लेकिन इन मैचों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 23.44 की औसत से सिर्फ 914 रन ही बनाए हैं. वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टी20 क्रिकेट में अभी तक सिर्फ 3 बार ही 50 का स्कोर पार किया है. पाकिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जिस तरह से आउट हुए उसे देख कप्तान रोहित शर्मा भी काफी गुस्से में दिखाई दिए थे. आने वाले मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह एक बार फिर दिनेश कार्तिक को टीम में मौका मिल सकता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Official suspended over sale of Animal Husbandry dept’s 15-acre plot
The sale deed was executed on January 9, 2025, and was processed without approvals from the Revenue or…

