Avesh Khan Ruled Out: तेज गेंदबाज आवेश खान बुखार से जुड़ी बीमारी के कारण एशिया कप के बाकी मैचों से बाहर हो गए. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. तेज गेंदबाज दीपक चाहर को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है.
एशिया कप से बाहर हुए आवेश खान
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा,‘आवेश को बुखार है और साइनस की समस्या होने से परेशानी बढ़ गई है. वह टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल सकेगा. दीपक चाहर यहां है ही और उसे टीम में शामिल किया गया है.’
इस खतरनाक गेंदबाज की हुई टीम इंडिया में एंट्री
आवेश खान वेस्टइंडीज दौरे से ही खराब फॉर्म में हैं और हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में उसने 50 से ज्यादा रन दे डाले. बुखार के कारण वह पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेला, लेकिन कोच राहुल द्रविड़ को उम्मीद थी कि वह बाकी मैचों के लिए फिट हो जाएगा.
पावरप्ले के ओवरों में विकेट लेने में माहिर
चाहर बेहतरीन स्विंग गेंदबाज हैं, जो पावरप्ले के ओवरों में विकेट लेने में माहिर है. फिटनेस कारणों से उन्हें एशिया कप की मूल टीम में नहीं चुना गया लेकिन वह रिजर्व के तौर पर टीम के साथ थे. सूत्र ने कहा,‘दीपक को वापसी तो करनी ही थी. आवेश दुर्भाग्यपूर्ण हालात के कारण बाहर हुआ है और उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले फिट हो जाएगा.’
(Content – PTI)

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…