Sports

Arshdeep Singh ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, अपने इस रिएक्शन से मचा दी सनसनी



Arshdeep Singh Reacts to Troll: एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले गए सुपर 4 मुकाबले में नाजुक मौके पर पाकिस्तानी खिलाड़ी आसिफ अली का कैच छोड़ने के बाद से भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. अब अर्शदीप सिंह ने अपने अंदाज में ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.  
अर्शदीप सिंह ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पिता दर्शन सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ‘अर्शदीप उन ट्वीट्स और मैसेज को देखकर हंस रहा था. अर्शदीप ने बताया कि वह इन सब चीजों को पॉजिटिव तरीके से ले रहा है. इन चीजों से उसका आत्मविश्वास और बढ़ता है.’ अर्शदीप ने अपने पिता दर्शन सिंह से कहा कि पूरी भारतीय टीम उसके समर्थन में खड़ी है.
क्या था पूरा मामला? 
दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले गए एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने रवि बिश्नोई की गेंद पर आसिफ अली का आसान सा कैच टपका दिया. आसिफ अली उस समय शून्य पर बल्लेबाजी कर रहे थे और इस जीवनदान का फायदा उठाकर उन्होंने 8 गेंदों पर 16 रन ठोक दिए और पाकिस्तान को जीत दिला दी. इसके बाद से ही अर्ध्दीप सिंह सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर आ गए. 
अर्शदीप सिंह के पिता ने दिया था ये रिएक्शन 
इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पिता ने कहा था, ‘जो लोग अब आलोचना कर रहे हैं वही लोग अर्शदीप सिंह को एक दिन सिर आंखों पर बैठाएंगे.’ इसके अलावा मैच के बाद विराट कोहली ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अर्शदीप सिंह का बचाव किया था. विराट कोहली ने कहा था की प्रेशर मैच में किसी से भी गलतियां हो सकती है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

विंटर हेल्थ टिप्स : सर्दियों में गले की खिचखिच? ये टुकड़ा चबाते ही मिलेगी राहत, इम्यूनिटी भी बढ़ाएगा

सर्दियों में गले की खिचखिच? ये टुकड़ा चबाते ही मिलेगी राहत, बढ़ेगी इम्यूनिटी सर्दियों का मौसम आ गया…

Scroll to Top