Sports

UP CM Yogi Adityanath shared message on social media after Suresh Raina Retirement | Suresh Raina Retirement: ‘प्रिय सुरेश रैना…’ यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने क्रिकेटर के संन्यास पर जो लिखा, आपने पढ़ा?



Suresh Raina Retirement, UP CM Yogi Adityanath Post: भारत के पूर्व धुरंधर ऑलराउंडर सुरेश रैना ने मंगलवार 6 सितंबर 2022 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. दो साल पहले 15 अगस्त के दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास के बारे में जानकारी दी. उनके पोस्ट पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रिप्लाई किया है. सुरेश रैना घरेलू क्रिकेट में यूपी का ही प्रतिनिधित्व करते थे. 
अब IPL और घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेलेंगे रैना
‘मिस्टर आईपीएल’ से मशहूर दिग्गज सुरेश रैना अब इस प्रतिष्ठित टी20 लीग का हिस्सा नहीं होंगे. इतना ही नहीं वह उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेलते नजर नहीं आएंगे. उन्होंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (UPCA) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अपने इस फैसले के बारे में जानकारी दे दी है. पूरी उम्मीद है कि वह अब वह विदेशी क्रिकेट लीगों में खेलते हुए दिखेंगे.
रैना ने किया भावुक ट्वीट 
35 साल के सुरेश रैना ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘देश और यूपी के लिए क्रिकेट खेलना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं अब क्रिकेट के हर फॉर्मेट से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं. साथ ही मैं बीसीसीआई, यूपी क्रिकेट संघ, आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजीव शुक्ला का धन्यवाद करता हूं. मुझे सपोर्ट करने के लिए फैंस का भी शुक्रिया.’
 
प्रिय सुरेश रैना!
भले ही आज आपने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है, लेकिन मुझे लगता है कि अभी भी आप में बहुत ‘क्रिकेट’ बाकी है!
अपने अद्भुत खेल कौशल से आपने भारतीय क्रिकेट को नव क्षितिज पर पहुंचाया है।
उत्तर प्रदेश को आप पर गर्व है। https://t.co/TPc8cfCh6d
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 6, 2022
योगी आदित्यनाथ का पोस्ट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरेश रैना के ट्वीट पर ही रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा, ‘प्रिय सुरेश रैना, भले ही आज आपने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की, लेकिन मुझे लगता है कि अब भी आपमें बहुत ‘क्रिकेट’ बाकी है. अपने अद्भुत खेल कौशल से आपने भारतीय क्रिकेट को नव क्षितिज पर पहुंचाया है. उत्तर प्रदेश को आप पर गर्व है.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top