Uttar Pradesh

अलीगढ़ में बीच सड़क पर पति-पत्नी के बीच जमकर हुई मारपीट, जानें पूरा मामला



हाइलाइट्ससिविल लाइन थाना क्षेत्र में, पति-पत्नी के बीच हुई मारपीटपुलिस के आने के बाद शांत हुआ मामलाअलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीजगढ़ में पति-पत्नी के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. यहां पति और पत्नी के बीच हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि, बीच बचाव के लिए पुलिस को बुलाना पड़ गया. पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ. पूरा मामला, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रिजर्व पुलिस लाइन के मुख्य द्वार का है. जहां, पति-पत्नी के बीच जमकर हंगामा और मारपीट हुई.
पति-पत्नी के बीच हो रही मारपीट की घटना को देखकर वहां पुलिस वाले भी आ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन पत्नी इतनी उत्तेजित हो रही थी कि, उसने पुलिस के सामने ही अपने पति के साथ मारपीट कर दी. जिसके बाद पुलिस की समझाइस पर महिला शांत हुई.
दोनों ने की थी लव मैरिजदरअसल पूरा मामला, थाना देहली गेट इलाके के महमूद नगर के रहने वाले पति-पत्नी के बीच का है. जहाँ दोनों का मामला महिला थाने में चल रहा है. आज युवक महिला थाना आया था. जहाँ से जब वह अपने घर के लिए वापस लौट रहा था, तभी उसकी पत्नी ने उसे रिजर्व पुलिस लाइन के गेट पर पकड़ लिया. वहां पत्नी ने उसके साथ मारपीट कर दी. तभी रिजर्व पुलिस लाइन के गेट पर खड़े पुलिसकर्मियों ने दोनों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया. लेकिन पत्नी इतनी गुस्से में थी कि, उसने युवक का गिरेबान पकड़ कर उसके साथ मारपीट कर दी और उसे खींचते हुए महिला थाने ले जाने लगी.

पति-पत्नी के बीच मारपीट के बाद, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.

पूरे घटनाक्रम को लेकर युवक के भाई ने जानकारी देते हुए, बताया कि दोनों का लव अफेयर था. जिसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली. लेकिन पत्नी आए दिन, पति को ब्लैकमेल करने लगी. जिसका मामला महिला थाने में चल रहा है. युवक के भाई ने बताया कि, युवक को महिला थाने में आज बुलाया गया था, जिसकी वजह से वह यहां आया था. जहां युवती ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Aligarh news, Chief Minister Yogi Adityanath, CM Yogi Aditya Nath, Uttarpradesh news, Uttarpradesh policeFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 00:08 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 26, 2025

aaj-ka-vrishabh-rashifal-taurus-horoscope-today-love-career-business-avoid-lending, Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वाले आज किसी को ना दें उधार, स्टूडेंट के लिए ये खास जानकारी! क्या कहता राशिफल

Last Updated:December 26, 2025, 00:20 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वालों का शुक्रवार का दिन बिजनेज, करियर…

Scroll to Top