Uttar Pradesh

अंबेडकरनगर में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार



हाइलाइट्सअंबेडकरनगर में ईसाई धर्म की सभा में कराया जा रहा था धर्मांतरणमौके पर पहुंची पुलिस ने प्रचार सामग्री जब्त कीरिपोर्ट- मनीष कुमार वर्मा
अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर से धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. यहां एक गांव में धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा था. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस, कुछ लोगों को थाने लेकर आई. बताया गया कि धर्म सभा के नाम पर लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था. जिसकी हिंदू जागरण मंच ने पुलिस से शिकायत की है. हिंदी जागरण मंच के युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष ने पुलिस को तहरीर दिया है. जिसके बाद पुलिस, 4 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर, विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
बताया गया कि अंबेडकरनगर के थाना राजेसुल्तापुर के समडीह गांव में एक ईसाई धर्म सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. कार्यक्रम की जानकारी जब आरएसएस की शाखा, हिंदू जागरण मंच के हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष को हुई, तो वे मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने प्रचार सामग्री जब्त कीसूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने सभा में मौजूद कुछ लोगों को, ईसाई धर्म के प्रचार प्रसार की सामग्री व क्रास निशान के साथ थाने ले लाई. पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार राय ने बताया कि धर्म परिवर्तन के प्रयास की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंच कर रोक लगाई और कुछ लोगों को थाने पर ले आई.
उन्होंने बताया कि पुलिस को जब सूचना मिली कि समडीह गांव में धर्मांतरण कराया जा रहा है, तो पुलिस मौके पर पहुंची. जहां लगभग 100 से ज्यादा लोग वहा मौजूद थे. वहां ईसाई धर्म की सभा चल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने चल रहे कार्यक्रम को बंद कराया और पुलिस कुछ लोगों को थाने ले आया आई है. उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर 4 लोगो के विरुद्ध नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही हैब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ambedkar Nagar News, Chief Minister Yogi Adityanath, CM Yogi Aditya Nath, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 19:21 IST



Source link

You Missed

Dehradun university notice awarding marks 'to attend' PM Modi’s event goes viral; varsity calls it fake
Top StoriesNov 9, 2025

देहरादून विश्वविद्यालय का नोटिस जिसमें पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने पर अंक देने का दावा किया गया था, वायरल हो गया; विश्वविद्यालय ने इसे झूठा करार दिया

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे के बारे में छात्रों के बीच फैली एक नोटिस, जिसमें कथित…

Scroll to Top