Virat Kohli, Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) सुपर-4 राउंड में टीम इंडिया को भले ही हार का सामना करना पड़ा, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली एशिया कप 2022 में काफी शानदार खेल दिया रहे हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक बड़ा बयान दिया और उस समय के बारे में बताया जब वह अपना करियर खत्म मान बैठे थे.
विराट कोहली का बड़ा खुलासा
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) से एक कैच छुट गया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट से जब इस कैच के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा, ‘दबाव वाले मैच में ऐसा हो जाता है. अर्शदीप सिंह भी युवा हैं धीरे-धीरे इन चीजों के बारे में सीख जाएगा.’ विराट कोहली (Virat Kohli) ने आगे कहा, ‘ मैं जब पहली बार चैंपियन ट्रॉफी खेला था, पाकिस्तान के खिलाफ मैच था तो मैंने शाहिद अफरीदी की गेंद पर बहुत खराब शॉर्ट मारा था, जिसके कारण मैं पूरी रात सो नहीं पाया. मुझे लगा था अब मौका नहीं मिलेगा, मेरा करियर खत्म हो गया.’
धोनी के लिए कही ये बड़ी बात
विराट कोहली (Virat Kohli) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमएस धोनी पर भी खुलकर बात की. कोहली ने कहा है कि उनके खराब दौर में सिर्फ एमएस धोनी ने उनका साथ दिया. विराट ने कहा, ‘जब पूरी दुनिया के सामने किसी तरह की सलाह मिलती उसका कोई महत्व नहीं रह जाता है. जब मैंने टेस्ट कप्तानी छोड़ी, तो मुझे सिर्फ एक इंसान का मैसेज आया, जिनके साथ मैं पहले खेल चुका हूं- एमएस धोनी. कई लोगों के पास मेरा नंबर था लेकिन किसी ने मुझे फोन या मैसेज नहीं किया. टीवी पर बहुत लोग सुझाव देते हैं. अगर किसी को मुझे सलाह देनी हो तो वह मुझे खुद बोलेगा.’
पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा अर्धशतक
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए थे. इस पारी में टीम इंडिया की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ही रहे. विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच में 44 गेंदों पर 60 रन की शानदार पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 4 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी 136.36 का रहा. एशिया कप 2022 में विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ शुरूआती मैच में 35 रन बनाए थे. वहीं हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 44 गेंद में नाबाद 59 रन की पारी खेली.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Bihar Deputy CM Sinha after alleged RJD attack on his convoy
Dismissing the allegations, RJD spokesperson Shakti Yadav said, “He is lying. He gets Z+ security; his party is…

