Sports

बैटिंग के दौरान सूर्यकुमार से जा भिड़े शादाब-रिजवान, वायरल हुआ स्लेजिंग का ये Video| Hindi News



IND vs PAK: टीम इंडिया को दुबई में रविवार को खेले गए एशिया कप सुपर 4 के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच के दौरान एक मोमेंट ऐसा आया जो भारतीय फैंस को गुस्सा दिला देगा. दरअसल, टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और शादाब खान भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को स्लेजिंग करते हुए दिखाई दिए.  
बैटिंग के दौरान सूर्यकुमार से जा भिड़े शादाब-रिजवान
आपको बता दें कि ओपनर केएल राहुल के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव जैसे ही बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए तो उन्होंने पाकिस्तानी स्पिनर शादाब खान की पहली ही गेंद पर चौका जड़ दिया. शादाब खान ने इसके बाद सूर्यकुमार यादव के सामने दो गेंदें खाली निकाल दीं. इस दौरान शादाब खान और मोहम्मद रिजवान दोनों सूर्यकुमार के पास जाकर उन्हें स्लेजिंग करते हुए नजर आए.
pic.twitter.com/OCzOyGlZld
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) September 4, 2022
जमकर वायरल हो रहा वीडियो 
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के अर्धशतक और मोहम्मद नवाज के साथ उनकी अर्धशतकीय साझेदारी से पाकिस्तान ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के रोमांचक मुकाबले में रविवार को यहां भारत को पांच विकेट से हरा दिया.
भारत को मिली 5 विकेट से हार 
भारत के 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने रिजवान (51 गेंद में 71 रन, छह चौके और दो छक्के) और करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले नवाज (20 गेंद में 42 रन, छह चौके, दो छक्के) के बीच तीसरे विकेट की 73 रन की साझेदारी से एक गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की. रिजवान और नवाज के आउट होने के बाद आसिफ अली (16) और खुशदिल शाह (नाबाद 14) ने टीम की जीत सुनिश्चित की. भारत के लिए रवि बिश्नोई (26 रन पर एक विकेट) और अर्शदीप सिंह (27 रन पर एक विकेट) ने उम्दा गेंदबाजी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.  




Source link

You Missed

मिश्री जैसा दिखने वाला ये सफेद टुकड़ा है घर का छोटा डॉक्टर, करे शर्तिया इलाज!
Uttar PradeshSep 23, 2025

माँ काली के इस मंदिर में भक्तों की मुरादें होती हैं पूरी, दर्शन मात्र से भूत-प्रेत और ऊपरी बाधाओं से मिलती है मुक्ति।

बरेली के कालीबाड़ी स्थित मां काली देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है नवरात्र…

Very heavy rains paralyse normal life in Kolkata; Metro, train services affected
Top StoriesSep 23, 2025

कोलकाता में बहुत भारी बारिश ने सामान्य जीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है; मेट्रो और ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सीलदह दक्षिणी सेक्शन में ट्रैक जलभराव के कारण ट्रेनों का…

Scroll to Top