हाइलाइट्सनहाने के दौरान इनका संतुलन बिगड़ा और सभी गंगा नदी में डूब गए.अंधेरा होने के कारण तलाश कार्य रोकना पड़ा, सोमवार को फिर ढूंढा जाएगा.बदायूं. उत्तर प्रदेश के बदायूं में रविवार को गंगा में नहाने गए बच्चे तेज बहाव की चपेट में आ गए. गंगा में नहाने गए चार बच्चे पानी में डूब गए, जिनमें से दो को बचा लिया गया लेकिन दो की तलाश अब भी जारी है. अंधेरा हो जाने के कारण सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया है. अल सुबह फिर से दोनों बच्चों की तलाश की जाएगी. उधर, सीएम योगी ने इस मामले में संज्ञान लिया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से घायल बच्चों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को आगे की प्रक्रिया की पल पल की जानकारी रखने के लिए कहा है.
जानकारी के अनुसार, यह सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गंगा किनारे की घटना है. मुजरिया थाना क्षेत्र के पालपुल के रहने वाले जगदीश की भांजी छाया 14 साल, पुत्री दुर्ग पाल उझानी आई हुई थी. वह जगदीश के 15 वर्षीय बेटे धर्मवीर के साथ गंगा नहाने गई थी. उन दोनों के साथ रूपा और लालू भी थे. नहाने के दौरान इनका संतुलन बिगड़ा और ये सभी गंगा नदी में डूब गए.
सोमवार को होगी छाया व धर्मवीर की तलाशइनके चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद कुछ लोग बचाव के लिए आए. काफी मशक्कत के बाद रूपा और लालू को बचा लिया गया. वहीं, काफी देर ढूंढने के बाद भी छाया और धर्मवीर का पता नहीं चल सका. प्रशासन की ओर से दोनों बच्चों को ढूंढने के लिए गोताखारों की मदद ली गई लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला. एसएसपर ओपी सिंह ने बताया कि अंधेरा होने के कारण तलाश कार्य रोकना पड़ा. सोमवार को एक बार फिर दोनों बच्चों की तलाश के लिए टीमें गंगा में उतरेंगी.
जैसे ही यह जानकारी उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लगी उन्होंने संज्ञान लेते हुए बचाव कार्य पर पूरी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Badaun news, CM Yogi, Ganga river, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : September 04, 2022, 23:57 IST
Source link
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…