हाइलाइट्सशकुंतला देवी पोती के साथ गणेश पंडाल में भक्तों संग भजन कीर्तन कर रही थी.CM योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए सीएम सहायता कोष से मदद का आश्वासन दिया.महोबा. उत्तर प्रदेश के महोबा में कबरई थाना परिसर में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. कबरई थाना परिसरें के बाहर बने गणेश पंडाल में तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में एक महिला श्रद्धालु की कुचलकर मौत हो गई. वहीं, एक मासूम बच्ची सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए सीएम सहायता कोष से मदद का आश्वासन दिया है.
बता दें कि जैसे ही मुख्यमंत्री योगी ने इस मामले में संज्ञान लिया, पूरा प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया. पुलिस प्रशासनिक अधिकारी घायलों का कुशलक्षेम पूछने के लिए अस्पताल पहुंचे. घायलों के समुचित इलाज की मॉनिटरिंग डीएम मनोज कुमार कर रहे हैं.
पोती संग पंडाल में कर रही थी भजनउधर, घटना से आक्रोशित गणेश उत्सव समिति के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जाम लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से श्रद्धालुओं की तीखी नोकझोंक भी हो गई.जानकारी के अनुसार, महोबा में कबरई थाना इलाके में रहने वाली महिला श्रद्धालु शकुंतला देवी अपनी पोती के साथ गणेश पंडाल में भक्तों संग भजन कीर्तन कर रही थी. तब ही एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर गणेश पंडाल में जा घुसा.
बंद हो भारी वाहनों का आवागमनइस हादसे में शकुंतला देवी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर जाम लगाकर मुआवजे की मांग करते हुए भारी वाहनों का नगर के अंदर से आवागमन बंद करने की मांग की है. इस दौरान मृतक महिला के परिजनों से सीओ सिटी राम प्रवेश की तीखी नोकझोंक भी सामने आई है.
समुचित इलाल के निर्देशमहोबा के जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया की गणेश पंडाल में हुए दर्दनाक सड़क हादसे का सीएम ने संज्ञान लिया है. जिसके आधार पर पुलिस प्रशासनिक घटना स्थल पर रवाना कर दी गई थी. मैंने जिला अस्पताल पहुंच घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक परिवार जनों को मदद का आश्वासन दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Accident, CM Yogi, Ganesh Chaturthi Celebration, Mahoba news, Road AccidentsFIRST PUBLISHED : September 04, 2022, 22:42 IST
Source link
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…