Ind vs Pak Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों के बीच ये दूसरा मुकाबला है. इस मैच में टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करेगी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ इस महामुकाबले में एक मजबूत टीम उतारी है. वहीं प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव भी किए हैं.
टीम इंडिया का मजबूत टॉप ऑर्डर
पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत केएल राहुल (KL Rahul) करेंगे. केएल राहुल (KL Rahul) इस मैच में फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे. वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली (Virat Kohli) खेलते दिखाई देंगे. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है. वहीं चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को जगह मिल है.
मिडिल ऑर्डर में इन्हें मिली जगह
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का मिडिल ऑर्डर इस बार में भी काफी मजबूत दिखाई दे रहा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी दी है. वहीं फिनिशर के रोल में दीपक हुड्डा जैसा ऑलराउंडर खेलता दिखाई दे सकता है.
रोहित ने इन बॉलर्स को दिया मौका
रोहित ने इस मैच में स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और रवि बिश्नोई को प्लेइंग 11 में शामिल किया है. दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा था. पाकिस्तान की पूरी टीम 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर सकी थी. भारतीय गेंदबाज इस मैच में उसी खेल को दौराना चाहेंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

CWC resolution calls SIR ‘greatest threat’ to democracy, slams India’s ‘shameful’ silence on Gaza genocide
“It is not based on public trust but on deceit. In the absence of democratic accountability, the government…