Sports

Asia Cup 2022 Bhanuka Rajapaksa said the key was to bat cautiously against Afghanistan spinners | Asia Cup: एशिया कप में श्रीलंका की बेहतरीन वापसी, ऐसे किया सुपर-4 में अफगानिस्तान को चित



Asia Cup 2022: अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर 4 के मुकाबले में श्रीलंका की चार विकेट से जीत के बाद श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजपक्षा ने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए उसके स्पिनरों को सावधानी के साथ खेलना था क्योंकि अफगानिस्तान के पास दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं.
राजपक्षा ने दिया बड़ा बयान
राजपक्षा ने मैच के बाद स्वीकार किया कि उन्हें मध्य क्रम में उतारना टीम की स्पिन का जवाब देने की रणनीति का हिस्सा था. श्रीलंका ने शनिवार को 176 के लक्ष्य को 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था. राजपक्षा ने पांचवें नंबर पर उतरते हुए 31 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. राजपक्षा ने कहा कि विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था लेकिन स्पिनरों के खिलाफ खेलना महत्वपूर्ण था.
श्रीलंका की तगड़ी वापसी
उन्होंने कहा,’हमारे लिए ग्रुप चरण मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 105 रन पर आउट हो जाना शर्मनाक था इसलिए हम यह दिखाना चाहते थे कि एक देश के रूप में हम अच्छा क्रिकेट खेलने वाले हैं. हमें सावधानी दिखाने की जरूरत थी जब उनके स्पिनर आक्रमण संभालने वाले थे. मैं आईपीएल में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरता था लेकिन यहां मध्य क्रम को मजबूत करने के लिए मुझे पांच नंबर पर उतरना पड़ा.’
कप्तान ने कही ये बात
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने कहा, ‘हम एक टीम की तरह से इसी तरह से जीत चाहते थे, हमें पता था कि हम इस लक्ष्य को पा सकते हैं. हम लक्ष्य का पीछा करने को देख रहे थे, हमें पता था कि पिच किस तरह की है. उनके पास अनुभव था, उनके बल्लेबाज अच्छे थे लेकिन हमारे गेंदबाजों ने अंतिम समय पर आकर अच्छी गेंदबाजी की. मैच को जीतने में साझेदारी अहम होती है. हमारी ओपनिंग साझेदारी के बारे में ज्यादा बात नहीं हो रही है, लेकिन अंत में हमारे बल्लेबाजों खासकर भानुका राजापक्षा ने दिखाया कि वह क्या कर सकते हैं.



Source link

You Missed

Rahul Gandhi on Bihar polls
Top StoriesNov 14, 2025

Rahul Gandhi on Bihar polls

Reacting to the results of the Bihar assembly elections, Congress leader Rahul Gandhi, in a post on X,…

Scroll to Top