Vitamin A rich food: विटामिन कई प्रकार के होते हैं, जिनमें से एक विटामिन ‘ए’ भी है. यह विटामिन हमारी त्वचा, हड्डियों और शरीर की अन्य कोशिकाओं को मजबूत रखने में खास भूमिका निभाता है. इसकी कमी होने पर आप कई बीमारियों से घिर सकते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि एक स्वस्थ शरीर के लिए पर्याप्त मात्रा में विटामिन ए की जरूरत होती है. यह कोशिका वृद्धि, इम्यूनिटी, त्वचा, नाखूनों और बालों समेत कई चीजों के लिए मददगार होता है.
हेल्दी शरीर के लिए जरूरी है विटामिन ए (Vitamin A is essential for a healthy body) डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह कहती हैं कि अगर आपको आंखों से कम दिखता है या फिर आप जल्दी थक जाते हैं तो यह विटामिन ए की कमी के लक्षण हो सकते हैं. यदि आपको लगता है कि शरीर में विटामिन-ए की कमी है तो हरी सब्जियां व फल आदि खाकर इसकी पूर्ति की जा सकती है.
शरीर में विटामिन ए की कमी होने पर क्या होगा?विटामिन ए की कमी से ज्यादातर आंखों की बीमारियां होती हैं, जैसे रतौंधी, आंख के सफेद हिस्से में धब्बे और कॉर्निया सूखना शुरू हो जाता है. ठीक इलाज के अभाव में इससे स्थाई अंधापन भी हो सकता है.
विटामिन ‘ए’ की कमी के लक्षण क्या है ? (Symptoms of Vitamin A Deficiency)
आंखो की रौशनी कम होना.
थकावट महसूस होना.
होंठ का फटना.
गर्भ धारण करने में परेशानी.
श्वास नली के ऊपरी निचली हिस्से में संक्रमण होना.
त्वचा का रूखा हो जाना.
बच्चे का शारीरिक विकास नहीं होना.
विटामिन ए की कमी के यह हो सकते हैं कारण
लिवर की बीमारी होने कारण शरीर में विटामिन ‘ए’ की कमी हो जाती है.
इसके अलावा टीबी, यूरिन इन्फेक्शन, कैंसर, निमोनिया, किडनी के संक्रमण के बार-बार पेशाब आने लगता है.
बार बार पेशाब आने के कारण विटामिन ‘ए’ की कमी होने लगती है.
इन चीजों को खाने से पूरी होगी विटामिन ए की कमी (Vitamin A rich food)डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह कहती हैं कि विटामिन ए की कमी पूरी करने के लिए अंडा, दूध, गाजर, पीली या नारंगी सब्जियां, पालक, स्वीट पोटेटो, पपीता, दही, सोयाबीन और दूसरी पत्तेदार हरी सब्जियां का सेवन किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Vitamin C के अधिक सेवन से क्या पीरियड्स जल्दी आते हैं? जानिए periods प्रभावित होने के कारण
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
Environmental responsibility part of CSR, says SC bench
NEW DELHI: The Supreme Court on Friday held that companies cannot claim to be socially responsible while disregarding…

