हाइलाइट्सयुवक दोनों पैर से विकलांग था, घरवालों ने इस रिश्ते को मंजूर नहीं किया.प्रेमी युगल नीम के पेड़ पर एक रस्सी से दो फंदे बनाकर झूल गया.कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली के अंतर्गत एक गांव में ऐसी घटना घटी, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. प्रेमी युगल ने पेड़ के नीचे पहले शादी रचाई और फिर एक ही फंदे से लटक कर जान दे दी. प्रेमी युगल के इस कदम ने सभी को हैरान परेशान कर दिया.
जानकारी के अनुसार, गांव में रहने वाले एक युवक का प्रेम प्रसंग गांव की ही युवती से चल रहा था. युवक दोनों पैर से विकलांग था. दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे. लड़की ने जब अपने घर वालों को अपने प्यार के बारे में बताया तो घरवालों ने इस रिश्ते को मंजूर नहीं किया और शादी से इनकार कर दिया. परिवार इस बात से परेशान था कि युवक विकलांग है.
परिवार के इनकार के बाद भी युवती का प्यार कम नहीं हुआ. वे दोनों दोनों कई दिनों तक मिलते रहे. दोनों से साथ जीने मरने की कसमें खाईं. जब दोनों को लगा कि एक साथ जिंदगी बिताना मुमकिन नहीं है तो उन्होंने साथ मरने की योजना बना ली.
नीम के पेड़ पर बनाया फंदापहले प्रेमी युगल जोड़े ने गांव के एक नीम के पेड़ के नीचे जाकर वहां शादी की और उसके बाद उसी नीम के पेड़ पर एक रस्सी से दो फंदे बनाकर झूल गए. गांव के कुछ लोगों ने जब पेड़ पर दोनों को लटका हुआ देखा तो घरवालों को सूचना दी. पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामला सामने आने बाद काफी संख्या में गांव वाले घटनास्थल पर पहुंच गए थे. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं. उधर, दोनों के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. लड़की के परिवार वाले युवक के विकलांग होने के कारण रिश्ते को मंजूरी नहीं दे पा रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kanpur news, Love affair, Love Stories, Suicide, UP newsFIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 19:40 IST
Source link
Casual vs diligent on roping in Manjhi
Bihar had much more compelling business to attend to. There was the SIR, Rahul’s own yatra in the…

