Ravindra Jadeja injury, T20 World Cup-2022: ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना तय है. जडेजा को घुटने की चोट के कारण एशिया कप-2022 के बीच टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. दाएं घुटने की चोट के कारण वह काफी परेशान रहे और उन्हें काफी वक्त तक मैदान से बाहर रहना पड़ा. एक रिपोर्ट के मुताबिक, जडेजा के घुटने की सर्जरी होनी है. टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 16 अक्टूबर से शुरू होगा.
जडेजा की चोट बड़ी चिंता
33 साल के रवींद्र जडेजा की चोट ना सिर्फ उनके और फैंस के लिए बल्कि चयनकर्ताओं के लिए भी चिंता बन गई. टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन अगले सप्ताह हो सकता है. अब यह तय है कि रवींद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं मिल पाएगा. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जडेजा टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. उन्हें चोट के कारण अनिश्चितकाल के लिए टीम से बाहर रहना पड़ेगा.
घुटने की होगी सर्जरी
करियर में 60 टेस्ट, 171 वनडे और 64 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके जडेजा को अब बेंगलुरु में एनसीए जाना होगा. बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, ‘जडेजा की दाएं घुटने की चोट काफी गंभीर है. उनके घुटने की सर्जरी होनी है जिसके बाद वह कितने वक्त तक मैदान से दूर रहेंगे, यह कहा नहीं जा सकता. फिलहाल एनसीए की मेडिकल टीम उनकी चोट को देख रही है. उनकी वापसी को लेकर अभी कुछ वक्त तय नहीं किया जा सकता.’ फिलहाल यह माना जा रहा है कि वह कम से कम तीन महीने तक मैदान से बाहर रहेंगे.
तिहरा शतक तक लगा चुके हैं जडेजा
जडेजा ने 60 टेस्ट में 3 शतक और 17 अर्धशतक जमाते हुए 2523 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम 242 विकेट हैं. वनडे करियर में उन्होंने 2447 रन बनाने के अलावा 189 विकेट झटके हैं. खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में उन्होंने भारत के लिए 64 मुकाबलों में 457 रन बनाए हैं और कुल 51 विकेट लिए हैं. इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वह तिहरा शतक तक लगा चुके हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

565 NCC Cadets To Participate In Trekking Camp
Visakhapatnam:ASR district collector A.S. Dinesh Kumar announced that the National Adventure Trekking camp will be held in Araku…