SRH Coach: IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. निराशाजनक सीजन के बाद मुख्य कोच टॉम मूडी सनराइजर्स हैदराबाद से अलग हो गए. मूडी का कार्यकाल आईपीएल 2022 के बाद समाप्त हो गया और इसे आगामी सीजन के लिए फ्रैंचाइजी द्वारा नहीं बढ़ाया गया अब फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज के एक दिग्गज क्रिकेटर को अपना कोच बनाया है.
ये दिग्गज क्रिकेटर बना कोच
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा को मुख्य कोच बनाया है. लारा पहले टीम के मेंटर के तौर पर काम कर रहे थे. ब्रायन लारा (Brian Lara) के पास काफी अनुभव है. जो सनराइजर्स हैदराबाद के काम आ सकता है. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘क्रिकेट जगत के दिग्गज ब्रायन लारा आने वाले सीजन में हमारे मुख्य कोच होंगे.’
The cricketing legend Brian Lara will be our head coach for the upcoming #IPL seasoOrangeArmy pic.twitter.com/6dSV3y2XU2
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 3, 2022
IPL 2022 में किया खराब प्रदर्शन
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन हैं. उनकी कप्तानी में हैदराबाद टीम आईपीएल 2022 में कमाल का खेल नहीं दिखा पाई. टीम 14 में से सिर्फ 6 मैच जीतने में सफल रही और 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा. इसी वजह से टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए प्लेयर्स ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया.
Source link
Expert warns chronic heartburn may lead to dangerous type of cancer
NEWYou can now listen to Fox News articles! For most people, heartburn is an occasional annoyance and…

