Uttar Pradesh

यूपी: चंदौली में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान अचानक मचा हड़कंप, फिर होने लगी पत्थरबाजी; कई घायल



चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान 2 समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए और अचानक पत्थरबाजी होने लगी. आरोप है कि गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान एक पक्ष द्वारा मारपीट और पथराव किया गया. साथ ही उपद्रवियों द्वारा बस्ती में घुस कर मारपीट की गई. इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. वहीं कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. सूचना के बाद पहुंची अलीनगर व मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मोर्चा संभाला और तब जाकर किसी तरह माहौल शान्त हुआ. फिलहाल एहतियात के तौर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. वहीं घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल अलीनगर में गणेश महोत्सव के तहत गणेश प्रतिमा स्थापित की गई थी. शुक्रवार की शाम डीजे के साथ विसर्जन के लिए जुलूस निकाला जा रहा था. यह जुलूस मुस्लिम बस्ती होकर गुजर ही रहा था, तभी अचानक दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि सीओ कार्यालय से कुछ ही दूरी पर जुलूस में एक आवारा पशु घुस गया, जिससे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. गणेश उत्सव मना रहे पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने जानबूझकर पशु को जुलूस की तरफ छोड़ दिया. इसी बात पर विवाद बढ़ा और दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई. मौके का फायदा उठाते उपद्रवियों ने जमकर तांडव मचाया, जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो भले ही रात के अंधेरे की वजह थोड़ी धुंधली दिखाई दे रही हो, लेकिन वीडियो में बिल्कुल साफ दिखाई दे रही है कि वे किस कदर बस्तियों में घुसकर लोगों संग मारपीट व पथराव कर रहे है. हालांकि घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में अलीनगर और मुगलसराय की पुलिस मौके पर पहुंच गई. महकमे के आलाधिकारी भी डट गए. कुछ संभ्रांत लोगों ने भी पहल की और मामले को शांत करा दिया. फिलहाल, पुलिस की भारी संख्या में तैनाती है.

हालांकि, इस बाबत एसपी विनय सिंह ने बताया कि आरोप है गणेश महोत्सव के दौरान निकले जुलूस में एक पक्ष द्वारा नाटकीय तरीके से एक सांड को प्रवेश करा दिया गया, जिससे अफरातफरी मच गई. इससे नाराज लोगों ने दूसरे पक्ष के कस्बे में घुसकर तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की. हालांकि, घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और स्थिति को संभाल लिया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Chandauli News, Ganesh Chaturthi, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 10:12 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

मुस्लिम समाज ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, काटा केक… बोले- हम सब देश के साथ।

आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मुस्लिम समाज ने धूमधाम के साथ मनाया. आगरा में प्रधानमंत्री…

J&K political leaders, including Mehbooba Mufti, allegedly placed under house arrest
Top StoriesSep 18, 2025

जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक नेताओं, जिनमें मेहबूबा मुफ्ती भी शामिल हैं, पर घर में ही नजरबंदी का आरोप लगाया गया है।

कश्मीर में एक बड़ा विवाद उत्पन्न हुआ जब 5 सितंबर को हजरतबल दरगाह में अशोक चिह्न वाला एक…

Scroll to Top