वाराणसी. यूपी के वाराणसी में बाढ़ का पानी उतरने लगा है, लेकिन फिर भी घाट किनारे रहने वाले लोग परेशानियों से जूझ रहे हैं. हालात ये हैं कि अब भी गंगा के पानी में वाराणसी के 84 घाट जलमग्न हैं और तटवर्ती इलाकों में लोगों के घरों में पानी है. बाढ़ के इस आफत के बीच गंगा पुत्र कहे जाने वाले नाविकों पर दोहरी मार पड़ी है. हालात ये है कि एक ओर आजीविका का संकट है, तो दूसरी तरह आशियाना पानी में डूबा है.
Source link
कांग्रेस ने 1937 के सीडब्ल्यूसी बयान का उल्लेख किया, कहा कि पीएम ने टैगोर का अपमान किया
शनिवार को, रमेश ने बंगाली में तागोर की प्रामाणिक जीवनी के चौथे खंड के पेज 110-112 के स्क्रीनशॉट…

