Sports

Ravindra Jadeja ruled out from asia cup axar patel Included in team india | एशिया कप से बाहर हुए रवींद्र जडेजा, अचानक टीम इंडिया में इस खिलाड़ी की हुई एंट्री



Ravindra Jadeja Ruled Out From Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह एक ऑलराउंडर को टीम में शामिल कर लिया है. 
 September 2, 2022

चोट के चलते टीम से हुए बाहर
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के दाहिने घुटने में चोट लगी है और वह एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से बाहर हो गए हैं. वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करके इसकी पुष्टि की है. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया ने अभी तक दो मैच खेले हैं, इन दोनों ही मैचों में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एक मैच विनर साबित हुए थे.
इस ऑलराउंडर को मिली जगह 
चोटील रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह टीम इंडिया में ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को शामिल किया गया है. अक्षर पटेल (Axar Patel) का हालिया फॉर्म काफी शानदार दिखाई दे रहा है. अक्षर पटेल (Axar Patel) को एशिया कप 2022 में बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ी टीम में जगह मिली थी, लेकिन वह अब मुख्य स्क्वाड में शामिल हो गए हैं. 
पाकिस्तान के खिलाफ मचाया गदर 
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 29 गेंदों में 35 रन की पारी खेली थी. इस मैच में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया था. वहीं हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने काफी किफायती गेंदबाजी की. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 4 ओवर में 3.75 इकॉनमी से सिर्फ 15 रन ही दिए और 1 विकेट हासिल किया. वहीं उन्होंने फील्डिंग के दौरान एक शानदार थ्रो भी मारा, जिसने मैच को टीम इंडिया की ओर मोड़ा. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Nitish Kumar announces Rs 1,000 monthly aid for unemployed graduates in Bihar
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार में बेरोजगार प्रोफेशनलों के लिए नितीश कुमार ने 1,000 रुपये प्रति माह की सहायता की घोषणा की

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने…

Scroll to Top